आयुष्मान खुराना एक के बाद एक हटके फिल्म लेकर आ रहे हैं. 'ड्रीम गर्ल' के बाद अब उनकी आने वाली एक और फिल्म 'बाला' का टीजर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में आयुष्मान ने ऐसे शख्स का रोल निभाया है, जिसके जवानी में ही बाल झड़ चुके हैं.
इस टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना किसी प्यार करने वाले को ढूंढ रहे हैं. किसी खूबसूरत लोकेशन पर आयुष्मान बाइक चला रहे हैं और मजे से 'दीवाना' फिल्म का गाना 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला' गा रहे हैं. इसके बाद फिर आयुष्मान के साथ कुछ ऐसा होता है, कि वो अपनी तलाश ही बंद कर देते हैं.
तेज आंधी आती है और आयुष्मान की टोपी उड़ जाती है. फिर इसके बाद कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता. प्यार की तलाश में निकले आयुष्मान अब गाते दिखते हैं- रहने दो, छोड़े, जाने भी दो यार... हम न करेंगे प्यार!
इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी. वहीं सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी सपोर्टिंग रोल्स में हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘अब बोल्ड, ओह बाल्ड फिल्में बनाने का वक्त है.’
फिल्म को लेकर आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में बाल्डनेस की 2-3 स्टेज दिखाई गई हैं.
‘शुक्र है, मेरे बाल अच्छे हैं लेकिन मेरे कई दोस्त हैं, जो 30 की उम्र में हैं, वो बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. तो मैं जानता हूं कि भले हम टॉपिक को हल्के तरीके से दिखा रहे हैं, लेकिन ये एक सीरियस टॉपिक है.’आयुष्मान खुराना, एक्टर
आयुष्मान के पास हटके फिल्मों की लिस्ट
आयुष्मान खुराना के पास इस समय सबसे वेराइटी की फिल्में हैं. उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान ने ऐसे लड़के का रोल निभाया है जो राम-लीला में सीता बनता है और फोन पर लड़की बन दूसरों से बात करता है. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट नुशरत भरूच हैं.
इसके अलावा वो ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में गे कैरेक्टर निभाने जा रहे हैं. वहीं ‘बाला’ में उन्होंने बाल्ड आदमी का रोल निभाया है.
उनकी कुछ समय पहले आई ‘आर्टिकल 15’ को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में आयुष्मान ने ऐसे पुलिस अफसर का रोल निभाया था जो एक छोटे से गांव में जाति के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)