ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर 120 Cr के पार, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड की लगी झड़ी

सलमान की ‘भारत’ ने बना डाले कई रिकॉर्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' चौथे दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. शनिवार को 26.70 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने अब तक कुल 122 करोड़ की कमाई कर ली है. रविवार को भारत की कमाई 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इसी के साथ ये सलमान खान की 14वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. सलमान खान के अलावा किसी भी दूसरे भारतीय एक्टर की इतनी फिल्में 100 करोड़ के क्लब में नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 करोड़ के क्लब में शामिल सलमान की फिल्में

  1. भारत (2019)
  2. रेस 3 (2018)
  3. टाइगर जिंदा है (2017)
  4. ट्यूबलाइट (2017)
  5. सुल्तान (2016)
  6. प्रेम रतन धन पायो (2015)
  7. बजरंगी भाईजान (2015)
  8. किक (2014)
  9. जय हो (2014)
  10. दबंग 2 (2012)
  11. एक था टाइगर (2012)
  12. बॉडीगार्ड (2011)
  13. रेडी (2011)
  14. दबंग (2010)

बुधवार को रिलीज हुई ‘भारत’ ने इंडिया में पहले ही दिन में 42.3 करोड़ का कलेक्शन किया और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी बनाया. फिल्म सलमान के करियर की सबसे ज्यादा फर्स्ट डे ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. वहीं दो दिनों में 73.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत से रिकॉर्ड बना दिए.

2010 से लगातार सलमान खान की फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. भले ही क्रिटिक्स को उनकी फिल्म की कहानी पसंद आए या ना आए, लेकिन उनके फैंस की भीड़ तो हर बार देखते ही बनती है.

0

सलमान की ‘भारत’ ने बना डाले ये रिकॉर्ड

  • ‘भारत’ सलमान खान की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इससे पहले, सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. 2015 में आई ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 39.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. लेकिन अब सबसे बड़ी ओपनर का खिताब 'भारत’ ने अपने नाम दर्ज कर लिया है.
  • 42.3 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ, भारत ने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘केसरी’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई कर 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया था.
  • सभी फिल्मों के कलेक्शन को गिना जाए तो हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद 'भारत’ 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. एंडगेम ने पहले दिन बंपर 53 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था.
  • 'भारत' ने फिल्म की एडवांस बुकिंग लिस्ट में भी अपना नाम शामिल करवाया है. ‘भारत’ इस लिस्ट में छटे नंबर पर है. इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड हुई थी. लिस्ट में एक बार फिर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने 49.62 करोड़ के साथ टॉप किया है.
  • सलमान की ये फिल्म ऑल टाइम चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. सभी भाषाओं में 121 करोड़ के कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर 'बाहुबली 2' है. वहीं दूसरे नंबर पर 53 करोड़ कलेक्शन के साथ ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ और तीसरे नंबर पर 52.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने अपना नाम दर्ज करवाया है. वहीं चौथे नंबर पर ‘भारत’ लिस्ट में शामिल है.

'भारत' एक अवॉर्ड विनिंग कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' का रीमेक है. ये फिल्म सलमान खान के कैरेक्टर के जरिए भारत के इतिहास की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को बताती है. सलमान खान इस फिल्म में स्टंटमैन और माइनर से लेकर नेवी अफसर तक के अलग-अलग अवतार में नजर आए हैं. फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×