ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाला’ में भूमि पेडनेकर के ‘सांवले रंग’ पर सोशल मीडिया में बहस

भूमि पेडनेकर के स्किन टोन पर सोशल मीडिया पर बहस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'बाला' फिल्म के ट्रेलर में जहां आयुष्मान खुराना की खूब तारीफ हो रही है, वहीं भूमि पेडनेकर को आलोचना का शिकार होना पड़ा है. 'बाला' में भूमि के 'सांवले रंग' से फैंस कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने सवाल उठाते पूछा है कि क्या इस देश में सांवले एक्टर्स की कमी हो गई है, जो एक्टर्स को जबरन मेकअप से सांवला बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया है, जिसके जवानी में ही बाल झड़ने लगते हैं. गंजेपन के कारण उसे शादी के लिए लड़की ढूंढने में भी दिक्कत हो रही है.

भूमि ने ट्विटर पर फिल्म से अपने लुक को शेयर कर लिखा, 'मैं हूं मिस्टर बाल्ड की दोस्त, मिस बोल्ड! जल्द ही मिलिए मुझसे'

0

‘सांवले एक्टर क्यों नहीं लेते?’

भूमि के सांवले मेकअप पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘ये पोस्टर काफी अजीब है. भूमि पेडनेकर को क्यों लिया जब बॉलीवुड में कोंकणा सेन शर्मा, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा और कई एक्ट्रेस हैं जिनका रंग सांवला है.’

एक ने लिखा, ‘माफ करें लेकिन ये डार्क मेकअप गलत है. अगर स्टोरी के लिए जरूरी है तो सांवले रंग के एक्टर कास्ट करिए, लेकिन ऐसा मत कीजिए.’

एक यूजर ने लिखा, ‘अभी बाला का ट्रेलर देखा. गोरी भूमि पर सांवला मेकअप करने की बजाय ये एक सांवली एक्टर को क्यों नहीं कास्ट कर सकते?’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सांड की आंख’ पर भी आलोचना

भूमि को ‘सांड की आंख’ के लिए भी आलोचना सुनने को मिल रही है. ‘सांड की आंख’ में भूमि और तापसी पन्नू ने 60 साल की शूटर दादियों का रोल प्ले किया है. फिल्म से दोनों का लुक आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई थी कि इसके लिए उम्रदराज एक्टर्स को क्यों नहीं कास्ट किया गया. नीना गुप्ता ने भी इसपर कहा था कि कम से कम उनके उम्र के रोल तो उन्हें करने दीजिए.

‘ब्राउनफेस’ पर बहस पिछले कुछ समय से चल रही है. ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन ने भी मैथेमैटेशियन का रोल प्ले करने के लिए अपनी स्किन टोन को मेकअप से डार्क किया था. ‘उड़ता पंजाब’ में आलिया भट्ट और ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह की भी स्किन को डार्क किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×