बॉलीवुड में वक्त के साथ जैसे-जैसे फिल्म मेकिंग की तकनीक और डायरेक्शन का स्टाइल बदल रहा है, उसी तरह एक्टर्स भी किरदारों में खुद को ढालने के लिए अपने लुक के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं रह रहे. किरदार में बारीकी और परफेक्शन लाने के लिए बॉलीवुड के कई कलाकार 'बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन' से भी गुरेज नहीं कर रहे. इस नए ट्रेंड को अपनाते हुए वे 25 किलो तक अपना वजन घटाने या बढ़ाने जैसे मुश्किल काम को जुनूनी तौर पर अंजाम दे रहे हैं.
विकी कौशल - उधम सिंह
इन दिनों विकी कौशल के 'लीन एंड थिन' लुक ने सबका ध्यान खींच रखा है. वजह है उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन. विकी कौशल शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही बायोपिक 'ऊधम सिंह' के लिए अपना वजन बेहद कम कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 3 महीने में लगभग 13 किलो वजन घटाया है. बताया जा रहा है कि यह कड़ी मेहनत उन्होंने शहीद उधम सिंह के जवानी के दिनों के रोल में खुद को ढालने के लिए की है.
एक इंटरव्यू में विकी ने कहा था कि वह बहुत बड़े फूडी है और उन पर मोटापे का कोई असर नहीं होता. उधम सिंह के बाद विक्की करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें में वे मुगल बादशाह औरंगजेब का रोल निभाते नजर आएंगे.
तख्त की शूटिंग फरवरी 2020 से शुरू होने वाली है. जाहिर है, इससे पहले विकी एक बार फिर वजन बढ़ाते हुए अपने असली लुक में लौट आएंगे.
रणदीप हुड्डा - सरबजीत
रणदीप हुड्डा अपनी फिट बॉडी और माचो लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सरबजीत' के लिए उन्होंने अपनी फिजीक में ऐसा बदलाव कर दिया था, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए. 'सरबजीत' में लीड रोल के लिए उन्होंने महज 28 दिन में 18 किलो वजन कम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप की हालात ऐसी हो गई थी, कि एकबारगी प्रोडक्शन टीम के क्रू मेंबर भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे. इसके लिए रणदीप ने अपनी डाइट में जबरदस्त बदलाव किया. कई बार तो वे बिना खाना खाए सिर्फ कॉफी पीकर ही दिन गुजार देते थे.
रणदीप इतने दुबले हो गए थे, कि उनके शरीर में हड्डियां तक नजर आने लगी थी. इस अनोखे बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए रणदीप को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब तारीफें मिली.
सलमान खान - सुल्तान
साल 2016 में रिलीज हुई ‘सुल्तान’ सलमान खान की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. इसमें वे हरियाणा के युवा पहलवान से लेकर उम्रदराज पहलवान के तौर पर दिखे थे. इसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाते हुए 96 किलोग्राम तक कर दिया था. एक बार शूटिंग के दौरान वो एक खाट पर सो गए थे और खाट टूट गई थी.
एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि यह फिल्म उनके लिए फिजिकली सबसे ज्यादा चैलेंजिंग थी, क्योंकि इसमें उन्हें वजन बढ़ाना भी था और घटाना भी था. जब वे शूटिंग पर नहीं होते थे तो जिम में पसीना बहा रहे होते थे.
आमिर खान - दंगल
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को यूं ही ये खिताब नहीं मिल गया. ये बात जगजाहिर है कि वे जिस फिल्म को साइन करते हैं, उसके किरदार में खुद को पूरी तरह ढालने के लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं और कुछ भी कर गुजरते हैं.
चाहे ‘पीके’ के लिए भोजपुरी सीखनी हो, ‘गजनी’ के लिए सिक्स पैक बनाने और बाल मुड़वाने हों, या फिर ‘मंगल पांडे’ के लिए मूंछ और बाल लंबे करने हों, दर्शक आमिर को हर फिल्म में बिलकुल नए अवतार में देखते हैं.
कमाई के मामले में बॉलीवुड की अब तक सबसे बड़ी फिल्म 'दंगल' में आमिर खान ने पहलवान महावीर फोगाट की जवानी से बुढ़ापे तक का रोल अदा किया था. पहले फोगाट के बुढ़ापे के किरदार के लिए उन्होंने अपना वजन 97 किलो तक बढ़ाया. बाद में उनके युवावस्था के हिस्से की शूटिंग के लिए आमिर ने अपना वजन घटाकर 70 किलो कर लिया. इसके लिए उन्हें जिम में जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी और साथ ही अपनी डाइट में भारी बदलाव भी करने पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)