ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका,दीपिका और सोनम के ये डेटिंग टिप्स आपकी ‘सैटिंग’ करा देंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस से जाने डेटिंग टिप्स 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

“है गुड़ से मीठा इश्क..इश्क, इमली से खट्टा इश्क..इश्क”

साल 1999 में आई फिल्म ‘ताल’ के एक गाने की ये लाइनें इश्क नाम की चिड़िया को काफी अच्छे से डिफाइन करती हैं. इश्क थोड़ा पुराना सा या फिल्मी शब्द लगे तो आप इसे ‘डेटिंग’ भी कह सकते हैं. वैसे तो कई लड़के-लड़कियां इस खेल में पारंगत होते हैं लेकिन कुछ बिचारे थोड़े कच्चे टाइप होते हैं. डेटिंग के गेम के बीच जो “खट्टे और मीठे” अनुभव होते हैं, उन्हें झेल पाने या यूं कहें कि समझ पाने में उनका IQ लेवल थोड़ा कमजोर होता है. ऐसे में वो बेचारे अपनी प्यार की नैया को कैसे पार लगाएं, वो क्या करें कि डेटिंग के मामले में उनके ‘अच्छे दिन’ आएं. जरूरी है कि आप जो इस गेम के चैंपियन लोग हैं, उनकी सुनें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सोनम कपूर अाहूजा दोनों ने अपने फैंस को डेटिंग टिप्स दिए हैं. एक टॉक शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में दोनों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को डेटिंग करते वक्त ईमानदार होना चाहिए. यही नहीं दोनों का कहना है कि रिलेशनशिप में आप जैसे हैं वैसे रहें और शोऑफ न करें.

सोनम और जैकलीन ही नहीं रिलेशनशिप के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस लव गुरू बन चुकी हैं और वक्त-वक्त पर अपने डेटिंग एक्सपीरियंस और टिप्स शेयर करती आई हैं.

प्रियंका चोपड़ा

मुझे नहीं लगता कि केवल एक ही प्यार होता है. हर रिश्ते में कुछ नया देने के लिए होता है.
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका का मानना है कि जो रिश्ता चला गया उसके लिए रोना नहीं चाहिए. प्यार आपको हमेशा कुछ न कुछ नया सिखाकर जाता है.

दीपिका पादुकोण

मैं अपने इमोशन के साथ ईमानदार रहकर खुद से जुड़े लोगों के साथ सारी चीजें आसान बना देती हूं. अच्छे, बुरे, पास्ट और फ्यूचर सभी चीजों को लेकर मैं बहुत स्पष्ट और ईमानदार रहती हूं. यही रिश्तों को आसान बना देता है.
दीपिका पादुकोण
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट

मुझे लगता है हर लड़की को खुद से प्यार करना चाहिए. यही एक तरीका है कि वो फ्यूचर में हर्ट होने से बच सकती हैं 
आलिया भट्ट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत

आपकी जिंदगी में हमेशा अच्छे लोगों का आना जारी रहता है. कोई नया शख्स पुराने से अच्छा हो सकता है.  
कंगना रनौत 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×