ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुष्का शर्मा का ये ‘रिस्की’ रोल आपको याद है?

बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा ने शुरुआत यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्म ‘रब ने बना दी’ जोड़ी से की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने अपनी बिंदास एक्‍ट‍िंग से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. कई दमदार फिल्में और अवॉर्ड उनके खाते में आ चुके हैं.

अनुष्का शर्मा को पिछले साल फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में शामिल किया गया था. इस लिस्‍ट में कुछ नया करने या अपने क्षेत्र में कुछ अलग हटकर काम करने वाले ऐसे लोगों को जगह दी जाती है, जो अपने उद्योग और एशिया को बेहतर बनाने के लिए बदलाव ला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं उनकी वो प्रेम कहानी और एक्शन फिल्म, जो अलग और खास है.

परी (2018)

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' भारत की सर्वश्रेष्ठ हॉरर फिल्मों में से एक है. हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘परी’ लोगों को डराने में कामयाब रहती है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इस फिल्म का कलेक्शन 4.36 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म में अनुष्का की परफॉर्मेंस को खूब सराहा था.

अनुष्का का भूतिया अंदाज लोगों को थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देने में सफल रहा. ये भी कहा जा सकता है कि ‘फिल्लौरी’ में भूतनी का किरदार निभाने वाली अनुष्का ‘परी’ में सबको डराने में कामयाब रही थीं.

अनुष्का शर्मा ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा ने शुरुआत यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्म ‘रब ने बना दी’ जोड़ी से की. 2008 में आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अपोजिट शाहरुख खान थे. मतलब पहली ही फिल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. सुई धागा (2018)

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर 'सुई धागा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली थी. पहले ही दिन फिल्म ने 8.30 करोड़ की कमाई की. मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनी इस फिल्म में वरुण और अनुष्का अपने छोटे से स्टार्ट अप ‘सुई-धागा’ के लिए जद्दोजहद करते नजर आए थे. फिल्म में आंखों-आंखों का प्यार, साइलेंट मोड पर काम करते रहना, इन बारीकियों ने फिल्म में कमाल दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. जब हैरी मेट सेजल (2017)

4. NH10 (2015)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. फिल्लौरी (2017)

फिल्लौरी’ एक ऐसी फिल्म थी, जो आपको थोड़ी मजाकिया लगेगी. अनुष्का शर्मा, इस फिल्म में एक ‘भूतनी’ का रोल निभा रही थीं.

6. जीरो (2018)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×