ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी से मिले फिल्म जगत के लोग, महिला निर्देशक ने उठाया सवाल 

पीएम से इस प्रतिनिधिमंडल की 18 दिसंबर को मुलाकात हुई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, लेकिन इस मीटिंग में कोई महिला सदस्य नहीं नजर आई, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस मीटिंग में मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई. इस बैठक में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मुलाकात पर फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस प्रत‍िन‍िधिमंडल में फिल्म जगत से जुड़ी कोई महिला क्यों शामिल नहीं है.

पीएम से इस प्रतिनिधिमंडल की 18 दिसंबर को मुलाकात हुई थी

पीआईबी के जारी एक बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में विकास की संभावनाओं की रूपरेखा पेश की और कहा कि यह क्षेत्र भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.

फिल्म जगत के सदस्यों ने भारत के मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की. मोदी ने कहा की भारत की फिल्म इंडस्ट्री पूरी दुनिया भर में लोकप्रिय है, यह उद्योग विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ है और वह सुझावों पर सकरात्मक रूप से विचार करेगी. इससे पहले भी प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर में पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.

अक्षय कुमार ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×