ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐड के सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार, टॉप 5 में भी नहीं तीनों खान 

विज्ञापनों की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्षय कुमार सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या खान ब्रदर्स का जलवा कम होने लगा है? ये सवाल अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रह गया है.क्योंकि विज्ञापनों की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में से खान ब्रदर्स आउट हो चुके हैं. ESP प्रॉपर्टीज के मुताबिक अक्षय कुमार सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं और खान्स इस लिस्ट में टॉप 5 में भी शामिल नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेलेब्रिटी इंडोर्समेंट बाजार में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है. साल 2018 में इसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें से सबसे ज्यादा हिस्सा अक्षय ने हासिल किया है. मतलब ये कि साल 2018 में अक्षय 100 करोड़ के विज्ञापनों के साथ ऐड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह बन गए हैं.

अक्षय के बाद दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह और तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे नए सितारों ने भी विज्ञापन की दुनिया में अपने कदम जमाने शुरू कर दिए हैं. जहां आलिया की ब्रांड वैल्यू 5वें नंबर पर है, तो वहीं वरुण धवन 7वें नंबर पर कब्जा करके ये साबित कर रहे हैं, कि खान फैन फॉलोविंग का रंग फीका पड़ रहा है.
 विज्ञापनों की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्षय कुमार सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं
बड़े सितारों में एक अमिताभ बच्चन फिल्मों और ऐड इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं
फोटो:क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़े सितारों में एक अमिताभ बच्चन फिल्मों और ऐड इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. पिंक, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, 102 नॉट आउट और बदला जैसी फिल्मों के साथ आज भी वो फिल्म इंडस्ट्री की पहली पसंद बने हुए हैं, तो वहीं ब्रांड वैल्यू में अमिताभ चौथे नंबर पर हैं.

2017 के मुकाबले बड़े सितारों की हिस्सेदारी टोटल कारोबार में 61फीसदी रह गई है. पिछले साल ये 64 फीसदी थी. गौर करने वाली बात ये है कि टॉप 10 सेलेब्रिटीज इंडोर्समेंट वैल्यू में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. यानी कि ऐड इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की झलकियां साफ देखने को मिल रहीं है.

 विज्ञापनों की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्षय कुमार सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं
2017 के मुकाबले बड़े सितारों की हिस्सेदारी टोटल कारोबार में 61फीसदी रह गई है, जबकि ये 64 फीसदी थी
फोटो:क्विंट हिंदी
रणवीर सिंह (84 करोड़), दीपिका पादुकोण (75 करोड़), अमिताभ बच्चन (72 करोड़), आलिया भट्ट (68 करोड़), शाहरुख खान (56 करोड़), वरुण धवन (48 करोड़), सलमान खान (40 करोड़), करीना कपूर खान (32 करोड़), कटरीना कैफ (30 करोड़)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
 विज्ञापनों की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्षय कुमार सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं
ब्रैंड्स खुद पॉपुलर करने के लिए रियल लाइफ कपल्स का इस्तेमाल करते हैं 
फोटो:क्विंट हिंदी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ब्रैंड्स खुद को पॉपुलर करने के लिए रियल लाइफ कपल्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण को एक साथ ला रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×