ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदन मोहन ने भिंडी मटन खिलाकर मन्ना डे से गवाया था कौन सा गाना?

पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह और गिरिजेश कुमार की किताब ‘रागगीरी’ को हालही में रिलीज किया गया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिंदुस्तान की आजादी के दस बरस बीत गए थे, 1957 में अमिय चक्रवर्ती की एक फिल्म रिलीज हुई. फिल्म का नाम था- ‘देख कबीरा रोया’. अमिय चक्रवर्ती सिनेमा की बड़ी हस्ती थे. उन्होंने फिल्में लिखने के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी अपना सिक्का जमाया था. 40 और 50 के दशक में उन्हें बड़ा फिल्मकार माना जाता था. उनके खाते में ‘दाग’ और ‘सीमा’ जैसी फिल्में थीं. 1955 में रिलीज हुई फिल्म ‘सीमा’ के लिए तो उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिय चक्रवर्ती को इस बात का श्रेय भी जाता है कि उन्होंने दिलीप कुमार जैसे सशक्त अभिनेता की खोज की और उनके करियर की पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ बनाई. अमिय चक्रवर्ती का एक परिचय ये भी है कि वो महान सितार वादक भारत रत्न पंडित रविशंकर के दूर के रिश्तेदार भी थे. 1957 में अमिय चक्रवर्ती का सिर्फ 44 साल की उम्र में निधन हो गया. खैर, अमिय चक्रवर्ती की फिल्म ‘देख कबीरा रोया’ पर वापस लौटते हैं.

इस फिल्म में अनीता गुहा, अनूप कुमार, शुभा खोटे जैसे अभिनेता अभिनेत्री थे, जो आमतौर पर फिल्मों में साइड रोल किया करते थे. फिल्म के संगीत का जिम्मा मदन मोहन पर था. जो तब तक करीब दो दर्जन फिल्मों का संगीत तैयार कर चुके थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए 10 गाने तैयार किए. ये सभी गाने राजेंद्र कृष्ण ने लिखे थे.

फिल्म के गाने लता मंगेशकर, तलत महमूद, आशा भोंसले, मोहम्मद रफी और सुधा मलहोत्रा जैसे दिग्गज कलाकारों ने गाए थे, दिक्कत ये थी कि मदन मोहन फिल्म में एक खास गाना मन्ना डे से गवाना चाहते थे. वो गाना था- ‘कौन आया मेरे मन के द्वारे’ ‘कौन आया मेरे मन के द्वारे’ ये गाना अनूप कुमार पर फिल्माया गया था.

इस गाने को मन्ना डे से गवाने का मकसद ये था कि मदन मोहन साहब ने इस गाने की धुन शास्त्रीय राग रागेश्री पर तैयार की थी. इस राग को रागेश्वरी भी कहा जाता है. उस वक्त तक ये बात भी लोग जान चुके थे कि मन्ना डे शास्त्रीय धुनों पर आधारित गानों को बखूबी गाते हैं.

चूंकि फिल्म के लगभग सभी गाने शास्त्रीय रागों पर ही आधारित थे, इसलिए मदन मोहन मन्ना डे की आवाज में ये गाना रिकॉर्ड करना चाहते थे. ऐसा भी कहा जाता है कि इस फिल्म से पहले मदन मोहन के बारे में ये बात कही जाती थी कि उनके तैयार किए गए संगीत में ज्यादातर हिट गाने महिला गायकों ने गाए हैं.

ये भी एक पक्ष था कि मदन मोहन की नजर मन्ना डे पर टिक गई थी. इसी फिल्म में मन्ना डे के अलावा मदन मोहन ने तलत महमूद से भी एक गाना गवाया था. जो काफी पसंद किया गया. उस गाने के बोल थे- हमसे आया ना गया.

0

मन्ना डे ने घूस लेकर गाया गाना

खैर, मन्ना डे को इस गाने के लिए तैयार करने के लिए मदन मोहन ने कमाल का घूस दिया. हुआ यूं कि एक रोज मदन मोहन ने मन्ना डे को फोन किया और पूछा कि वो क्या कर रहे हैं. मन्ना डे ने जवाब दिया कि कुछ नहीं बस बैठा हूं. इस पर मदन मोहन ने कहा कि मेरे घर आ जा, मैं तुझे मटन भिंडी खिलाता हूं.

पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह और गिरिजेश कुमार की किताब ‘रागगीरी’ को हालही में रिलीज किया गया. 
मन्ना डे को गाने के लिए तैयार करने के लिए मदन मोहन ने कमाल का घूस दिया
फोटो:Twitter

मन्ना डे ने चौंकते हुए पूछा कि ये कैसी डिश है मटन के साथ भिंडी. मदन मोहन ने कहा कि मन्ना ये तो आकर और खाकर ही पता चलेगा कि ये कैसी डिश है. मन्ना डे उन दिनों बांद्रा में रहते थे और मदन मोहन पैडर रोड पर.

दोनों जगहों के बीच ठीक ठाक दूरी भी थी, लेकिन चूंकि मदन मोहन खाना लाजवाब बनाते थे मन्ना डे खुद को रोक नहीं पाए. मन्ना डे मदन मोहन के घर पहुंचे और शानदार भिंडी मटन खाया. जब मन्ना दा का मन स्वाद से भर गया तब मदन मोहन ने उन्हें इस गाने की धुन सुनाई और कहा कि उन्हें ये गाना मदन मोहन के लिए गाना है. मन्ना दा तैयार हो गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राग रागेश्री में संजोए गीत

राग रागेश्री के आधार पर हिंदी फिल्मों में कुछ और भी गीत कंपोज किए गए. इसमें नौशाद साहब का कंपोज गया फिल्म मुगल-ए-आजम का ये गाना बहुत खूबसूरत है. इस गाने को उस्ताद बड़े गुलाम अली खान ने गाया था. बोल थे- शुभ दिन आयो. इसके अलावा भी राग रागेश्री के आधार पर हिंदी फिल्मों में गाने कंपोज किए गए हैं. जिसमें 1953 में रिलीज फिल्म-अनारकली का ‘मोहब्बत ऐसी धड़कन है’, जिसे संगीतकर सी. रामचंद्र ने कंपोज किया था.

पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह और गिरिजेश कुमार की किताब ‘रागगीरी’ को हालही में रिलीज किया गया. 
राग रागेश्री के आधार पर हिंदी फिल्मों में कुछ और भी गीत कंपोज किए गए. इसमें नौशाद साहब का कंपोज गया फिल्म मुगल-ए-आजम का ये गाना बहुत खूबसूरत है. 
फोटो:Twitter
1957 में रिलीज फिल्म- एक साल का ‘सबकुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया’, 1959 में रिलीज फिल्म-जागीर का मदन मोहन द्वारा कंपोज ‘माने ना’ गाना प्रमुख है. रागेश्री में खयाल गायकी तो होती ही है, लेकिन खास बात ये है कि ये सुगम संगीत के लिहाज से भी बहुत मधुर राग है. याद कीजिए मीर तकी मीर की लिखी और जनाब मेहदी हसन की गाई गजल- देख तो दिल कि जां उठता है, ये धुआं सा कहां से उठता है. या फिर मेहदी हसन की ही गाई गजल- मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो. ये दोनों गजलें रागेश्री पर ही आधारित हैं.
पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह और गिरिजेश कुमार की किताब ‘रागगीरी’ को हालही में रिलीज किया गया. 
1957 में रिलीज फिल्म- एक साल का ‘सबकुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया’, 1959 में रिलीज फिल्म-जागीर का मदन मोहन द्वारा कंपोज ‘माने ना’ गाना प्रमुख है.
फोटो:Twitter

आइए अब आपको राग रागेश्री के शास्त्रीय पक्ष के बारे में बताते हैं. इस राग की उत्पत्ति खमाज थाट से हुई है. इसके आरोह में शुद्ध ‘नी’ और अवरोह में कोमल ‘नी’ का प्रयोग किया जाता है. कुछ जानकार इस राग में सिर्फ कोमल ‘नी’ का ही प्रयोग करते हैं. इस राग के आरोह में ‘रे’ और ‘प’ जबकि अवरोह में सिर्फ ‘प’ नहीं लगाया जाता है.

ऐसे में राग रागेश्री के आरोह में पांच स्वर और अवरोह में छह स्वर लगते हैं. इसलिए इस राग की जाति औडव षाढ़व होती है. इस राग का वादी स्वर ‘ग’ और संवादी ‘नी’ है. इस राग को गाने बजाने का समय रात का दूसरा प्रहर है. ये मालगुंजी और बागेश्वरी से मिलता जुलता राग है. आइए राग रागेश्री का आरोह अवरोह देखते हैं.

स्नैपशॉट
  • आरोह- सा ग, म ध, नी सां
  • अवरोह- सा नी ध, म ग, रे सा
  • पकड़- ध नी सा ग, म ग रे सा

( रागगीरी, पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह और गिरिजेश कुमार की हाल ही प्रकाशित किताब है. प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब को हाल ही में रिलीज किया गया. ये किताब हिंदी फिल्मी गानों में शास्त्रीय रागों के इस्तेमाल के रोचक किस्सों पर आधारित है. किताब का एक अंश)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×