ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट जारी, माधवन का ‘नंबी’ लुक देखा?

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Oscar नॉमिनेशन: ‘ब्लैक पैंथर’, ‘रोमा’ बेस्ट फिल्म की रेस में

91वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्मों के नॉमिनेशन जारी कर दिए गए हैं. लॉस एंजिलिस में सैमुअल गोल्डविन थियेटर में हुई अनाउंसमेंट सेरेमनी को एक्टर कुमैल ननजियानी और ट्रेसी ऐली ने होस्ट किया. ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 24 फरवरी को हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित की जाएगी.

ऑस्कर नॉमिनेशंस में दो फिल्मों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा. 'Roma' और 'The Favourite' को 10-10 नॉमिनेशंस मिले. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में रही ब्रैडली कूपर और लेडी गागा की 'अ स्टार इज बॉर्न' को 8 नॉमिनेशंस मिले. क्रिश्चियन बेल की 'वाइस' भी 9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई.

  • बेस्ट फिल्म: ब्लैक पैंथर, अ स्टार इज बॉर्न, वाइस, द फेवरेट, ब्लैकलांसमैन, बोहेमियन रैप्सोडी, ग्रीक बुक, रोमा
  • बेस्ट एक्ट्रेस: यालित्जा एपारिसियो (रोमा), ग्लेन क्लोज (द वाइफ), ऑलिविया कोलमैन (द फेवरेट), लेडी गागा (अ स्टार इज बॉर्न), मेलिसा मैक्कार्थी (कैन यू एवर फॉरगिव मी?)
  • बेस्ट एक्टर: ब्रैडली कूपर (अ स्टार इज बॉर्न), क्रिश्चियन बेल (वाइस), विग्गो मॉरटेनसेन (ग्रीन बुक), विलियम डाफोई (एट इटरनिटीज गेट), रामी मालेक (बोहेमियन रैप्सोडी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंबी नारायण जैसा दिखने के लिए 14 घंटे माधवन का मेकअप

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन आजकल फिल्म रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में माधवन नंबी नारायण की रोल निभा रहे हैं, जो इसरो के साइंटिस्ट हैं. नंबी जैसा दिखने के लिए माधवन ने अपना लुक चेंज किया है. माधवन ने नंबी नारायण के लुक में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने बताया है कि नंबी जैसा दिखने के लिए उन्हें लगातार 14 घंटे कुर्सी पर बैठकर मैकअप कराना पड़ा.

माधवन ने कहा, "मैं फिल्म में 70-75 के आसपास के उम्र के शख्स की भूमिका निभा रहा हूं. मिस्टर नंबी दिखने में अच्छे हैं और उनका अपना आकर्षण और करिश्मा है, तो उनके व्यक्तित्व और चाल-ढाल को अपनाने में मुझे करीब ढाई साल लग गए. ये इतना आसान नहीं था और शायद मेरे अब तक के सबसे मुश्किल लुक्स में से एक है."

फिल्म 'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' की कहानी साइंटिस्ट नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है. इसके इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है.

अमेरिकी सिंगर क्रिस ब्राउन पर रेप का आरोप

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
अमेरिकी सिंगर क्रिस ब्राउन
(फोटो: IANS)

हॉलीवुड के मशहूर गायक क्रिस ब्राउन रेप के कथित आरोप के चलते दोबारा कानूनी पचड़े में फंस गए. 29 साल के क्रिस पर 24 साल की एक युवती ने आरोप लगाया है कि 15 और 16 जनवरी के बीच होटल के रूम में उसके साथ रेप किया. ये गंभीर आरोप लगाए जाने पर फ्रांस की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

युवती का कहना है कि लेस चैम्प्स- इलिसीस के पास स्थित एक क्लब में वो क्रिस से मिली. इसके बाद क्रिस उसे अपने संग अपने होटल के कमरे में लेकर गए, जहां उन्होंने उस युवती के साथ रेप किया. हालांकि क्रिस और उनके प्रतिनिधि ने अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सीन की वजह से उठानी पड़ी परेशानी: इमरान

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

चाहे फिल्म 'मर्डर' हो या 'आशिक बनाया आपने', करियर के शुरुआती दिनों में इमरान कई फिल्मों में लिप लॉक सीन करते नजर आए. आगे चलकर 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर हो गए. इमरान का मानना है कि अपनी इसी छवि या परिचय के चलते उन्हें कई बार करियर में रुकावटों का सामना करना पड़ा है.

अपनी इस छवि के कारण मैंने अपने करियर में कई हिट फिल्में पाई. मैं झूठ नहीं बोलूंगा.. ऐसी कई फिल्में थीं, जिसमें ऐसे सीन जरूरी थे और मैंने उन्हें किया
इमरान खान, एक्टर

इमरान ने आगे कहा, "लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब यही छवि मेरे लिए परेशानी बनने लगी. मैं कुछ नया करना चाहता था, लेकिन हर बार मुझे वही एक चीज करने को कहा जाता था. इस कारण मुझे अलग तरह की फिल्में नहीं मिलीं, और मैं एक कलाकार के रूप में खुद को बेहतर तरीके से पेश नहीं कर पाया."

बता दें, नेटफ्लिक्स पर अपनी आने वाली थ्रिलर 'द बार्ड ऑफ ब्लड' से अब इमरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

..जब मेकअप आर्टिस्ट बनीं दीया

एक्ट्रेस-डायरेक्टर दीया मिर्जा ने अपने देवर निखिल संघा की शॉर्ट फिल्म के लिए मेकअप-आर्टिस्ट की जिम्मेदारी निभाई है. ये फिल्म पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने वाली एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. निखिल ने एक बयान में कहा, "दीया बेहद सहयोगी और उत्साहजनक थीं. उन्हें सच में फिल्म का कॉस्पेप्ट काफी अच्छा लगा और उन्होंने फिल्म के एक ऐसे डिपार्टमेंट का काम किया, जिसकी मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है."

उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैं उनके पास गया और उनसे मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा ऑफर है, जिसे मैं मना नहीं कर सकती. सेट पर भी उन्होंने कहा कि आपको मेकअप की जरूरत नहीं है.. आप पहले से ही लाल हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×