ब्रीद 2 में दिखेगा अभिषेक का अनदेखा अवतार
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन 'ब्रीद 2' से डिजिटल में कदम रखने जा रहे हैं. यह वेब सीरीज उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. एमेजन प्राइम के लिए थ्रीलर शो को प्रोड्यूस कर रहे एबंडेंशिया के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि इस महीने शो के शूट का आखिरी शेड्यूल बचा है.
मल्होत्रा ने बताया कि,
“अभिषेक बच्चन का काम मुझे हमेशा से पसंद रहा है, मुझे उनपर भरोसा है, वह अपनी तरह के एक अलग कलाकार हैं. वह ‘ब्रीद 2’ के जरिए डिजिटल में डेब्यू करने वाले हैं और शो में उनके काम को देखने के लिए मैं काफी रोमांचित हूं.”
क्राईम ड्रामा आधारित शो के पहले सीजन में आर. माधवन थे. आने वाले साल की शुरुआत में सीजन 2 के आने की संभावना है. अब ये एमेजन प्राइम वीडियो की योजना पर निर्भर करता है.
'कृष 4' का हिस्सा नहीं हूं:नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि वह ऋतिक रोशन स्टारर सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' का हिस्सा नहीं हैं. कुछ खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि 'कृष 4' में नवाजुद्दीन विलेन का किरदार निभाएंगे. जब नवाज से इसकी सच्चाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह पहली बार है, मैं आपसे यह सुन रहा हूं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है."
नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद नवाज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी विशेष पहचान बनाई है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बदलापुर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मंटो’ जैसी कई फिल्मों में अपने काम के लिए नवाज जाने जाते हैं.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आउटसाइडर्स को फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा अवसर नहीं मिलते, तो इसके जवाब में नवाज ने कहा, "इस इंडस्ट्री के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आपमें योग्यता है, तो कभी न कभी लोग इसे जरूर पहचानेंगे और उस व्यक्ति को काम मिलने से कोई नहीं रोक पाएगा."
नवाज जल्द ही 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में गणेश गायतोंडे की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
वोट न करने के सवालों को अक्षय ने किया नजरअंदाज
अक्षय कुमार से लोकसभा चुनाव में मतदान न करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा. हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर-राजनीतिक साक्षात्कार लेने के चलते सुर्खियों में आए अक्षय को सोमवार को अपना वोट न डालने के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रोल किया.
फिल्म 'ब्लैंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक मीडियाकर्मी ने वोट न डालने को लेकर उनसे सवाल किया तो अक्षय का जवाब था, "चलिए, चलिए."
अक्षय ने 'केसरी', 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'एअरलिफ्ट' जैसी फिल्मों से एक देशभक्त के रूप में अपनी छवि बनाई है. अक्षय बॉलीवुड के उन प्रमुख कलाकारों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में टैग किया था और उन्हें लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था.
महाराष्ट्र दिवस पर आमिर ने किया 'श्रमदान'
आमिर खान ने महाराष्ट्र दिवस के मौके पर अपनी पत्नी किरण राव के साथ राज्य के सतारा जिले के कोरेगांव तालुका में स्वेच्छा से श्रमदान किया. उनके साथ जलमित्र भी थे जो आमिर और उनकी नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन पानी फाउंडेशन की मदद करने के लिए आगे आए.
आमिर की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि लोगों का जोरदार स्वागत किए जाने के बाद, आमिर खान एक निश्चित स्थान पर गए और 'श्रमदान' के लिए जमीन को खोदना शुरू कर दिया. इस काम में उन्हें गांववालों का सहयोग भी मिला, जो उनसे प्रेरित हुए और इस गतिविधि में उनके साथ शामिल हुए.
आमिर मंगलवार को झावादर्जुन गांव में थे जहां रास्ते में वह गन्ने का रस पीने के लिए रुके.
काम की बात करें तो आमिर के पास अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)