ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: यशराज फिल्म्स के खिलाफ FIR, विवादों के घेरे में ‘तानाजी’

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यश राज फिल्म्स पर लगा 100 करोड़ रुपये हथियाने का आरोप

म्यूजिक कंपोजर, लिरिसिस्ट और म्यूजिक प्रोड्यूसर के एक संगठन इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसायटी ने यशराज फिल्म्स पर अनाधिकृत रूप से 100 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. आईपीआरएस का आरोप है कि यशराज फिल्म्स ने अनाधिकृत रूप से ये 100 करोड़ रुपये उस म्यूजिक की रॉयैल्टी से कमाए है जो आईपीआरएस के सदस्यों के हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस की इकनॉमिक विंग में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. आईपीआरएस ने ये भी आरोप लगाए हैं कि यशराज ने कलाकारों पर अवैध एग्रीमेंट साइन करने का दबाव बनाकर टेलीकॉम कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म से रॉयलिटी लेने से रोका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय देवगन की तानाजी पर संभाजी भिड़े के लोगों ने जताई आपत्ति

संभाजी भिड़े के लोगों ने अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग हीरो’ के ट्रेलर से आपत्ति जताई है. ये ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज हुआ था. इस मराठा संस्था ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत से सफाई मांगी है.

संभाजी भिड़े से जुड़े लोगों ने ट्रेलर में शिवाजी महाराज पर लकड़ी का डंडा फेंकने वाले और काजोल के डायलॉग पर आपत्ति जताई है. साथ ही ये भी कहा है कि भगवा झंडे पर ओम का निशान दिखाकर फिल्म बनाने वालों ने शिवाजी महाराज की सेकुलर छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है और तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की है.

मर्दानी-2 में कोटा के जिक्र पर छिड़ा बवाल

रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी-2 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद राजस्थान के कोटा में बवाल खड़ा हो गया है. 14 नवंबर को मर्दानी-2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कोटा शहर के एक सीरियल कातिल के बारे में दिखाया गया. ये कातिल कोटा में लड़कियों और औरतों का रेप करता है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद कोटा के स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि फिल्म में कोटा को गलत तरीके से पेश किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर ने कहा है कि फिल्म में साफ बताया गया है कि ये सत्य घटनाओं से प्रेरित है लेकिन इसे गलत ढंग से देखा जा रहा है. इस विवाद को खत्म करने के लिए यश राज फिल्म्स ने तय किया है कि वो डिस्क्लेमर में बदलाव करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समलैंगिकता पर फिल्में बनाई जानीं चाहिए : जरीन खान

जरीन खान अपनी आने वाली फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में एक समलैंगिक चरित्र में हैं, उनका मानना है कि सिनेमा का इस्तेमाल पुरानी पीढ़ी को इस मुद्दे पर सहजता से बात कराने के लिए किया जाना चाहिए.

“इस फिल्म की कहानी को सुनने के बाद मुझे लगा कि फिल्मों में आने के लिए यह कहानी कितनी जरूरी है. भले ही धारा 377 को अदालत ने वैध घोषित कर दिया है, लेकिन समाज और हमारे मां-बाप की पीढ़ी इस वास्तविकता के साथ सहमत नहीं हैं कि समलैंगिक हम सभी की तरह सामान्य हैं. यह सिर्फ एक सेक्शुअल ओरिएंटेशन है और कुछ नहीं.”
जरीन खान

फिल्म की कहानी दो समलैंगिक किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे जरीन और अंशुमन झा निभा रहे हैं. अंशुमन झा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. हरीश व्यास इसके डायरेक्टर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरेंद्र सहवाग करेंगे इनसाइड एज सीजन 2 का प्रचार

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग एमेजॉन ऑरिजिनल सीरीज 'इनसाइड एज' के दूसरे सीजन के प्रचार के लिए तैयार की गई एक स्पेशल वीडियो के लिए अभिनेता गौरव कपूर संग शामिल हुए हैं.

“मैंने ‘इनसाइड ऐज’ के पहले सीजन को पूरा देखा है और मैं इस सीरीज का बहुत बड़ा फैन हूं. जब मैंने सुना कि दूसरा सीजन 6 दिसंबर को रिलीज हो रहा है, तो मुझे पता था कि अगर मौका मिला, तो मैं किसी न किसी रूप में इसका हिस्सा बनना चाहूंगा और गौरव कपूर के साथ यह अनोखा रिकैप करने का एक बेहतरीन तरीका है.”
वीरेंद्र सहवाग

इस वीडियो में सीजन 1 के कुछ एक्साइटिंग सीन भी हैं और सीजन 2 से दर्शकों की क्या उम्मीद है, इस बारे में कुछ टिप्पणियां हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×