बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए उदित नारायण
सिंगर उदित नारायण अस्पताल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 62 साल के उदित की हाई डायबिटीज के चलते तबीयत बिगड़ी और इसी से बाद उन्हें मुंबई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खबर है कि उदित नारायण को टाइप-2 डायबिटीज हो गया है. एक महीने पहले ही ग्लूकोज लेवल हाई होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डायबिटीज के साथ-साथ उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी है. इसी की वजह से उन्हें यूरिन इनफेक्शन की भी शिकायत हो गई है.
बता दें, उदित के गायक बेटे आदित्य नारायण ने सोमवार को मुंबई के अंधेरी में अपनी मर्सिडीज कार से ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. इसमें ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार एक महिला घायल हो गई थे. इस घटना के सिलसिले में आदित्य के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बाद में जमानत पर उन्हें छोड़ दिया गया था.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के अंदर का ‘शायर’ फिर जागा, इस तरह हाल किया बयां
जैकी श्रॉफ की 'शून्यता' ने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता
जैकी श्रॉफ की शॉर्ट फिल्म 'शून्यता' को काफी सराहा जा रहा है. इस फिल्म को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से नवाजा गया है.
चिंतन सारदा के डायरेक्शन में बनी 22 मिनट की इस फिल्म को हजारों एंट्री में से टॉप 6 में चुना गया और यह लॉस एंजेलिस के एक थिएटर में एक सप्ताह तक टिकट इवेंट में दिखाई गई. इसके बाद निर्णायकों ने इसे बेस्ट फिल्म के रूप में चुना. ये पुरस्कार समारोह 3 मार्च को मैक सेनेट स्टूडियो में आयोजित किया गया. इनाम की राशि में एक हजार डॉलर नकद शामिल थे.
बिग बी की सेहत पहले से काफी बेहतर : आमिर
अपना 53वां जन्मदिन मना रहे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में उनके सह कलाकार अमिताभ बच्चन की सेहत में पहले से सुधार है और वह शूटिंग के लिए लौट आए हैं. फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही है.
आमिर ने कहा, "कल रात मैंने अमित जी के साथ शूटिंग की. यह सच है कि उनके कंधे और पीठ में दर्द है, लेकिन इस फिल्म में उनके लिए काफी मारधाड़ वाले सीन भी आए हैं. मुझे लगता है कि आप अमित जी को कई सालों के बाद इतनी मारधाड़ करते हुए देखेंगे. इसलिए अमित जी के लिए यह किरदार वास्तव में बहुत चुनौतीपूर्ण है और वह इसे बहुत अच्छी तरह निभा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "
उनके कंधों और पीठ में चोट लग गई थी. एक दिन पहले उनका दर्द बढ़ गया था, लेकिन अब वे बेहतर हैं.”
विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ और 'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख भी लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म के कुछ सीन जोधपुर के मेहरगढ़ किले में भी फिल्माए गए हैं, जहां की कुछ तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने शेयर की हैं.
मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए उनकी देखभाल के लिए मुंबई से डाक्टरों की टीम को बुलाया गया था.
‘ओमर्टा’ का ट्रेलर रिलीज, आतंकी अहमद उमर सईद शेख की सच्ची कहानी
राजकुमार राव की अगली फिल्म 'ओमर्टा' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. 'ओमर्टा' ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिस पर The Wall Street Journal अखबार के रिपोर्टर डेनियल पर्ल की हत्या और भारत में कई विदेशी नागरिकों के अपहरण में शामिल होने का आरोप है.
देखिए ट्रेलर:
फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि फिल्ममेकर हंसल मेहता और राजकुमार राव फिर से लोगों को सरप्राइज करने वाले हैं, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. डायरेक्टर और राइटर हंसल मेहता की फिल्म 'ओमर्टा' 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
फेमिना के कवर पर छाया ऐश्वर्या का जादू
फैशन के मामले में ऐश हर जगह अपनी अलग पहचान बना लेती हैं. चाहे वह इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर डार्क पर्पल लिप्स्टिक हो या फिर घरेलू इवेंट्स में उनकी साड़ियां हों, उनके फैशन के चर्चे हर जगह होते हैं.
अब उनका फैशन स्टेटमेंट एक नए मुकाम पर पहुंच गया है. दरअसल, फैशन मैग्जीन फेमिना ने 2018 की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी की है और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि इसके कवर पर ऐश्वर्या हैं. लाइट गोल्डन कलर के फुल स्लीव शर्ट के साथ ऐश के कर्ली बाल खूब जच रहे हैं. वहीं उनके चेहरे का मेकअप उन्हें और भी हॉट बना रहा है.
यह भी पढ़ें: एक आर्टिस्ट ने कॉफी पर उकेर दी श्रीदेवी की तस्वीर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)