ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:38 देशों में रिलीज होगी मोदी बायोपिक,कलंक के सेट की कहानी 

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कलंक के सेट की कहानी, 700 लोग, 3 महीने की मेहनत

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का ट्रेलर लांच हो चुका है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण ने इस फिल्म के बनने की कहानी को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में फिल्म के सेट को लेकर की जा रही तैयारी को दिखाया गया है.

इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त जैसे कलाकार मौजूद हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था.

करण जौहर ने लुक शेयर करते हुए लिखा था, “एक ऐसी फिल्म जो 15 साल पहले मेरे दिल और दिमाग में आई, एक ऐसी फिल्म जिसमें मैं यकीन करता हू. हमें छोड़ कर जाने से पहले मेरे पिता की वो आखिरी फिल्म जब उन्होंने हमारे साथ काम किया था.”

(सोर्स :आज तक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी की बायोपिक 38 देशों में रिलीज होगी

'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक अब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई सहित 38 देशों में रिलीज करने की योजना बना रही है. उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है.

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबरॉय
(फोटो: ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित ने कहा कि ये "फिल्म भारत में 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी और हमने विदेशों में इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की योजना बनाई है. "

राजामौली गुजरात और पुणे में करेंगे 'आरआरआर' की शूटिंग

एस.एस. राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग गुजरात और महाराष्ट्र में करने की घोषणा की है. जूनियर एनटीआर और राम चरण की इस फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे.

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
राजामौली गुजरात और पुणे में करेंगे
फोटो:PTI
हैदराबाद में फिल्म के पहले शेडूल को खतम कर अब ‘आरआरआर’ की स्टार कास्ट टीम गुजरात में शूटिंग के 10 दिनों के शेड्यूल के लिए वडोदरा पहुंच चुकी है. वहां से टीम अहमदाबाद में अपने शेड्यूल को पूरा कर पुणे शहर के लिए उड़ान भरेगी, और वहां 20 दिन बिताएगी.

फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, "अप्रैल में पहले गुजरात और फिर पुणे में दक्षिण भारत और बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे एक ही छत के नीचे नजर आएंगे. ऐसा पहली बार होगा, जब किसी मेगा स्टारर फिल्म को अहमदाबाद और पुणे में लंबे वक्त तक फिल्माया जा रहा है. इस हफ्ते फिल्म की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट अहमदाबाद रवाना होंगी.

अजय देवगन इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि ब्रिटिश एक्टर डेजी एडगर जोन्स इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी.

डीवीवी दानय्या की इस फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत बनाया जा रहा है और एस.एस. राजामौली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. 'आरआरआर' 30 जुलाई, 2020 को दुनियाभर में एक साथ 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेप्सी एंथम के लिए टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी फिर साथ-साथ

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक विज्ञापन के हिस्से के रूप में एक म्यूजिक वीडियो के लिए फिर से साथ दिखाई देंगे. पेप्सी के 2019 'हर घूंट में स्वैग' अभियान के हिस्से के रूप में इस एंथम में स्टार रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे और इसे अहमद खान ने कोरियाग्राफ किया है

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक विज्ञापन के हिस्से के रूप में एक म्यूजिक वीडियो के लिए फिर से साथ दिखाई देंगे.
फोटो:PTI
‘बागी 2’ और कुछ म्यूजिक वीडियो में टाइगर के साथ दिखाई देने वाली दिशा ने कहा कि यह अभियान युवाओं के कूल एट्टीट्यूड और स्वैग को दर्शाता है.

दिशा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोगों को इसे देखने में मजा आएगा, क्योंकि मुझे इसे करने में मजा आया है."
यह भी पढ़ें: रिव्यू: ‘कर ले तू भी मोहब्बत 3’, करण को टिप्सी से क्यों हुई नफरत?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी बायोपिक पर बोले विवेक,फिल्म को रिलीज से कोई नहीं रोक सकता

'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक के रिलीज पर विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि विरोध के बाद भी कोई फिल्म की रिलीज को नहीं रोक पाएगा. विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं- हम सबने मिलकर बहुत मेहनत करके ये फिल्म बनाई है, हम इस फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया.

कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया है. रिलीज डेट को लेकर पहले से ही विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि चुनाव वाले दिन रिलीज होने पर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता है.

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल्स को हुआ ‘नमो-निया’,खुल्लम-खुल्ला हो रहा BJP का प्रचार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×