राम मंदिर आंदोलन पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया है कि कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका ऐसे मु्द्दों पर फिल्म बनाने वाली हैं जिनके बारे में समाज में बात नहीं की जाती. रंगोली ने इस बात का भी इशारा किया कि जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक कंगना ने फिल्म को अपने सब्जेक्ट के तौर पर चुन लिया है. फिल्म की नाम ‘अपराजित अयोध्या’ होगा.
29 नवंबर को ऑफ एयर होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति?’
देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन खत्म होने वाला है. 29 नवंबर से इस सीजन को ऑफ एयर कर दिया जाएगा. 19 अगस्त से शुरू हुए केबीसी के 11वें सीजन में इस बार 4 करोड़पति जीतकर आए. केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सीजन के शुरुआत में ही बता दिया था कि इस बार केबीसी का सफर 13 हफ्ते चलेगा, सीजन में कुल 65 एपिसोड होंगे.
'बागी 3' के सेट पर टाइगर को लगी चोट
टाइगर श्रॉफ को उनकी आने फिल्म 'बागी 3' के सेट पर मामूली खरोच आने की जानकारी सामने आई है. टाइगर ने सोमवार, 25 नवंबर को अपने पीठ की एक फोटो शेयर कि जिसमें वह अपने 'युद्ध भूमि के जख्मों' को दिखा रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, "युद्ध भूमि में मिला खरोच और कट का पहला सेट और उम्मीद है कि मेरे शावर (नहाने के बाद) लेने के बाद यह दिखेगा भी नहीं और न ही महसूस होगा." अहमद खान कि ओर से डायरेक्टेड इस फिल्म में टाइगर प्रमुख भूमिका में होंगे.
सलमान ने अपने पिता के साथ की पुरानी फोटो की शेयर
सलीम खान 84 साल के हो गए हैं. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है जिसमें सलमान खान और सलीम खान दोनों ही मछलियां पकड़ रहे हैं. फोटो के साथ सलमान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डैडी’. 21 तारीख को सलमान ने हेलन के 81वें जन्मदिन के मौके पर बड़ी पार्टी की जिसमें सलमान का पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए : हार्ड कौर
अक्सर विवादों में रहने वाली रैपर हार्ड कौर अपने नए गाने 'कश्मीर टु खालिस्तान' के साथ आ रही हैं. उनका कहना है कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए.
“एक कलाकार के तौर पर हम पर हर वक्त कमर्शियल गाने करने का दबाव नहीं होना चाहिए. एक कलाकार की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए.”हार्ड कौर
गायिका ने आगे कहा, "यह हिप हॉप है. इसकी शुरुआत इसलिए हुई थी, ताकि समाज में हो रही गलत चीजों को सामने लाया जा सके, जो बेकसूर हैं उनके लिए आवाज उठाई जा सके और अपने शब्दों को व्यक्त करने का यह एकदम सही तरीका है. इसकी वजह से दुनिया में कई बदलाव हुए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)