ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: राम मंदिर पर फिल्म बनाएंगी कंगना, KBC-11 होगा ऑफ एयर

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राम मंदिर आंदोलन पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया है कि कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका ऐसे मु्द्दों पर फिल्म बनाने वाली हैं जिनके बारे में समाज में बात नहीं की जाती. रंगोली ने इस बात का भी इशारा किया कि जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक कंगना ने फिल्म को अपने सब्जेक्ट के तौर पर चुन लिया है. फिल्म की नाम ‘अपराजित अयोध्या’ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 नवंबर को ऑफ एयर होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति?’

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन खत्म होने वाला है. 29 नवंबर से इस सीजन को ऑफ एयर कर दिया जाएगा. 19 अगस्त से शुरू हुए केबीसी के 11वें सीजन में इस बार 4 करोड़पति जीतकर आए. केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सीजन के शुरुआत में ही बता दिया था कि इस बार केबीसी का सफर 13 हफ्ते चलेगा, सीजन में कुल 65 एपिसोड होंगे.

0

'बागी 3' के सेट पर टाइगर को लगी चोट

टाइगर श्रॉफ को उनकी आने फिल्म 'बागी 3' के सेट पर मामूली खरोच आने की जानकारी सामने आई है. टाइगर ने सोमवार, 25 नवंबर को अपने पीठ की एक फोटो शेयर कि जिसमें वह अपने 'युद्ध भूमि के जख्मों' को दिखा रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, "युद्ध भूमि में मिला खरोच और कट का पहला सेट और उम्मीद है कि मेरे शावर (नहाने के बाद) लेने के बाद यह दिखेगा भी नहीं और न ही महसूस होगा." अहमद खान कि ओर से डायरेक्टेड इस फिल्म में टाइगर प्रमुख भूमिका में होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान ने अपने पिता के साथ की पुरानी फोटो की शेयर

View this post on Instagram

Happy bday daddy . . .

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

सलीम खान 84 साल के हो गए हैं. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है जिसमें सलमान खान और सलीम खान दोनों ही मछलियां पकड़ रहे हैं. फोटो के साथ सलमान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डैडी’. 21 तारीख को सलमान ने हेलन के 81वें जन्मदिन के मौके पर बड़ी पार्टी की जिसमें सलमान का पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए : हार्ड कौर

अक्सर विवादों में रहने वाली रैपर हार्ड कौर अपने नए गाने 'कश्मीर टु खालिस्तान' के साथ आ रही हैं. उनका कहना है कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए.

“एक कलाकार के तौर पर हम पर हर वक्त कमर्शियल गाने करने का दबाव नहीं होना चाहिए. एक कलाकार की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए.”
हार्ड कौर

गायिका ने आगे कहा, "यह हिप हॉप है. इसकी शुरुआत इसलिए हुई थी, ताकि समाज में हो रही गलत चीजों को सामने लाया जा सके, जो बेकसूर हैं उनके लिए आवाज उठाई जा सके और अपने शब्दों को व्यक्त करने का यह एकदम सही तरीका है. इसकी वजह से दुनिया में कई बदलाव हुए हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×