ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: प्रियंका, फरहान की फिल्म की शूटिंग शुरू,तैमूर का अंदाज  

एंजेलिना का ब्रैड पर आरोप- नहीं दे रहे बच्चों का पूरा खर्च,विकास गुप्ता को सांप ने काटा, शिल्पा शिंदे ने उड़ाया मजाक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिर लाइमलाइट में आए नन्हे तैमूर, पपराजी हुए फैन

हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले नन्हे तैमूर एक बार फिर चर्चाओं में छा गए हैं. नन्हे तैमूर बड़े-बड़े स्टार की तरह मीडिया में छाए रहते हैं. लेकिन इस बार तैमूर पपराजी से बात करते नजर आए.

इस विडियो में पहली बार तैमूर उसकी तस्वीर ले रहे फटॉग्रफर्स से बातें करने की कोशिश कर रहा है. पहली बार सुनाई दी उसकी प्यारी आवाज लोगों का दिल जीत रही है. हाल ही में एक विडियो में सैफ अली खान ने बताया था कि तैमूर ने कुछ शब्द बोलना सीखा है. वह 'अब्बा' बोलने लगा है. इसके अलावा वह 'बेबी' और 'गम' बोलने लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंजेलिना का ब्रैड पर आरोप- नहीं दे रहे बच्चों का पूरा खर्च

पति ब्रैड पिट से अलग हो चुकीं अमेरिकी एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने उन पर आरोप लगाया है कि अलगाव के बाद से वह बच्चों के खर्च के लिए उचित धनराशि नहीं दे रहे हैं. वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हॉलीवुड की इस प्रभावशाली जोड़ी के अलगाव के करीब दो साल बाद जोली चाहती हैं कि बच्चों के संरक्षण का मामला और तलाक संबंधी प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरा हो जाए.

जोली के वकील ने लॉस एंजेलिस सुपीरियर कोर्ट में मंगलवार को दायर दस्तावेज में कहा कि एक्ट्रेस इस साल तक तलाक की प्रक्रिया पूरे होते देखना चाहती हैं. दस्तावेज में यह भी आरोप लगाया गया है कि पिट ने अलगाव के बाद से बच्चों के लिए उचित आर्थिक सहायता नहीं प्रदान की.
जोली ने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. दोनों छह बच्चों -मैडॉक्स, शिलोह, पैक्स, विवियन, जाहरा और नॉक्स- के माता-पिता हैं.

प्रियंका, फरहान ने की 'द स्काई इज पिंक' शूटिंग शुरू

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम ने सोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग शुरू कर दी है. वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में होगी. जूही चतुर्वेदी ने फिल्म के संवाद लिखे हैं और प्रीतम चक्रवर्ती फिल्म का संगीत दे रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं.

प्रियंका ने कहा

“मैं इस फिल्म में खो जाने की उम्मीद कर रही हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत खास है. जैसे ही मैंने इसे पढ़ा, मुझे पता था कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी, इसलिए मैं कलाकार और सह-निर्माता के तौर पर दोनों दो टोपियां पहने हूं.”

उन्होंने कहा, "दोनों पहलुओं में, मैं फिल्म में मौजूद कलाकारों और तकनीशियनों की अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं". फरहान ने फिल्म को खूबसूरत कहानी बताया.
उन्होंने कहा,"मैं प्रियंका के साथ दोबारा और रोनी और सिड के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं." फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में बुधवार को शुरू हुआ. जायरा भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.
'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद प्रेरक वक्ता बन गईं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास गुप्ता को सांप ने काटा, शिल्पा शिंदे ने उड़ाया मजाक

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' की विजेता रही शिल्पा शिंदे और शो के फाइनलिस्ट विकास गुप्ता की शो के दौरान नोकझोंक देखने को मिली जिससे शो की टीआरपी को भी काफी फायदा हुआ था. हाल ही में शिल्पा शिंदे ने विकास को सांप द्वारा काटे जाने की घटना का जबरदस्त मजाक उड़ाया. दरअसल कुछ दिन पहले अर्जेंटीना में विकास गुप्ता को 'खतरों के खिलाड़ी' में एक स्टंट के दौरान सांप ने काट लिया था. जिसके बाद विकास को इंजेक्शन दिए गए.

जैसे ही शिल्पा के सामने विकास को सांप काटने वाली बात आई तो वो, पुनीश और बंदगी हंसने लगे. शिल्पा ने कहा, ''कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.'' इस बात पर पुनीश तो शिल्पा शिंदे से भी एक कदम आगे बढ़ गए और बोले ''सांप ठीक है ना ? कहीं मर ना जाए एनाकोंडा.''

रवि किशन 'सनकी दारोगा' के जरिये दुष्कर्मियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार रवि किशन अब दुष्कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. रवि किशन की होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म 'सनकी दारोगा' भी दुष्कर्म के विरोध में ही बनाई गई है. यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज होने वाली है.

रवि किशन कहते हैं,

“कुछ पुलिस वाले दुष्कर्म के मामले को भी नजरअंदाज करते हैं जबकि वे चाहे तो ऐसे लोगों के दिल में दहशत पैदा कर इन घटनाओं को रोका जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी लेकर वो फिल्म सनकी दारोगा लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म सात सितंबर से देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म के रिलीज होने के पूर्व रवि किशन एक सितंबर से बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और सिनेमा के साथ-साथ दुष्कर्म के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाएंगे. रवि के निजी प्रचारक रंजन सिन्हा ने बुधवार को बताया कि इस दौरान वे सात दिनों तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे.

इस फिल्म को सैफ किदवई ने निर्देशित किया है जबकि रवि किशन इसे खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट अंजना सिंह नजर आ रही हैं और पप्पू यादव ने फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊः योगी की राजभरों को मनाने की कोशिश, अखिलेश के निशाने पर BJP

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×