सलमान की आवाज में नोटबुक का नया गाना रिलीज
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म नोटबुक का नया गाना रिलीज किया गया है. नोटबुक को प्रड्यूस कर रहे सुपरस्टार सलमान खान ने भी इसमें गाने गाए हैं. गाने के बोल ''मैं तारे'' हैं. इस फिल्म से नूतन की पोती प्रनूतन बहल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनके अपोजिट जहीर इकबाल नजर आएंगे.
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. नोटबुक की रिलीज डेट 29 मार्च, 2019 रखी गई है.
वरुण धवन की फैन ने घुटनों पर बैठ कर किया प्रपोज, वीडियो वायरल
बॉलीवुड के नटखट एक्टर वरुण धवन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालही में इसका एक नजारा भी देखने को मिला. मुंबई एयरपोर्ट का जब वरुण धवन बाहर निकले तो फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. भीड़ में से निकल कर एक फीमेल फैन उनके पास आई और उन्हें घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया. सोशल मीडिया पर वरुण का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
हाल ही में वरुण धवन की एक फैन ने उन्हें एक जैकेट गिफ्ट किया था जिसे पहन कर उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
माधुरी की मराठी फिल्म '15 अगस्त' 29 मार्च को होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स की नई मराठी फिल्म '15 अगस्त' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने प्रोड्यूस किया है. अरुणा राजे की 'फायरब्रैंड' के बाद नेटफ्लिक्स की ये दूसरी ओरिजिनल मराठी फिल्म है.
मुंबई के चॉल में रहने वाले लोगों की कहानी दिखाती इस फिल्म में 15 अगस्त का दिन दिखाया गया है. पूरा चॉल झंडा फहराने के कार्यक्रम की तैयारी कर रहा होता है, लेकिन एक लड़के के कारण इसमें परेशानी आ जाती है.
'15 अगस्त' में राहुल पेठे, मृणमयी देशपांडे और आदिनाथ कोठारी ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को स्वप्निल जयकर ने डायरेक्ट किया है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी.
तैमूर पर बोली शर्मिला, अगर पापाराजी से निपट नहीं सकते तो उन्हें स्वीकार करें
इंटरनेट सनसनी तैमूर अली खान की दादी शर्मिला टैगोर का कहना है कि उनके पोते की तस्वीरें लेने को लेकर पापाराजी के बीच मची होड़ से निपटने का एकमात्र तरीका यही है कि इसे स्वीकार किया जाए और उन्हें ऐसा करने दिया जाए. एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना के दो साल के बेटे तैमूर हमेशा पापाराजी के झुंड से घिरे रहते हैं.
शर्मिला ने रविवार को हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा,
“मुझे लगता है कि हमें इसके साथ रहना होगा. यह सोशल मीडिया का दौर है. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ किया जा सकता है.”
शर्मिला का मानना है कि अगर हम इस चलन से निपट नहीं सकते तो फिर इसको स्वीकार कर इससे जुड़ जाना चाहिए। हालांकि, वह आशंकित भी हैं. उनका मानना है कि तैमूर के लिए हद से ज्यादा मीडिया कवरेज अच्छा नहीं है क्योंकि वह अभी बहुत छोटा है. हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स में शर्मिला को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.
‘कलंक’ का गाना ‘घर मोरे’ रिलीज, माधुरी के साथ आलिया ने मिलाया ताल
धर्मा प्रोडक्शन्स की आने वाली फिल्म 'कलंक' के ट्रेलर से पहले, फिल्म का गाना 'घर मोरे परदेसिया'रिलीज कर दिया गया है. ये गाना माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट पर शूट किया गया है. वहीं वरुण धवन भी गाने में दिखई रहे हैं.
इस गाने को श्रेया घोषाल ने वैशाली म्हादे के साथ गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखे हैं और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है.
‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और कुणाल खेमू लीड रोल में हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी और कृति सैनन का डांस नंबर भी है. अभिषेक वर्मन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: संघ प्रचारक से PM तक,मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के 9 लुक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)