ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:चीन में रिलीज होगी सलमान की सुल्तान,नवाजुद्दीन करेंगे खेती

रोडीज के जज रघुराम ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में सुल्तान की गूंज, 11,000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

भारत में धूम मचा चुकी सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान अब चीन में रिलीज होने जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है, कि सलमान की फिल्म सुल्तान को चीन में 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिस पर चीनी भाषा में जानकारी उपलब्ध कराई गई है. लेकिन फिल्म सुल्तान नाम से ही रिलीज होगी.आपको बता दें कि फिल्म को चीन में 11,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोडीज के जज रघुराम ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई

रोडीज के जज के रूप में फेमस रघुराम ने कनाडा में अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली. रघुराम की गर्लफ्रेंड नैटिली डी लूशियो कनाडा की फेमस सिंगर हैं.मीडिया रिपोर्टस की माने तो रघु इस साल दिसंबर में गोवा में शादी कर सकते हैं.

Desi boys, Canadian girls 🤗@nataliediluccio @bombaysunshine @karanvirbohra

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

नैटिली एमटीवी इंडिया के कोक स्टू़डियों में शामिल हो चुकी हैं. उन्होंने 'इंग्लिश विंग्लिश', 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के गाने भी गाए हैं.

फिल्मी दुनिया से दूर नवाजुद्दीन खरीदेंगे जमीन, करेंगे खेती

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कसारा में जमीन खरीद रहे हैं. वहां जाकर वह खेती करेंगे. उनके भाई शमस सिद्दीकी ने यह बात बताई है. नवाजुद्दीन उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर बुढ़ाना में जाकर खेती करना पसंद है. वह किसानों को खेती से संबंधित नई तकनीकी जानकारी देने का इरादा भी रखते हैं.

शमस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "हम कसारा में जमीन की तलाश कर रहे हैं. नवाज भाई के बिजी होने के चलते उनके लिए बुढ़ाना जाकर खेती करना मुश्किल हो गया है. कसारा में जिन जमीनों को खरीदने के लिए पंसद किया गया है, वे नदी के पास हैं." कसारा महाराष्ट्र का एक कस्बा है. उनकी योजना अगले महीने से खेती शुरू करने की है.

0

Loveratri Trailer: डेब्यू फिल्म में सलमान के जीजा बने गरबा टीचर

सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म के जरिए सलमान के जीजा आयुष शर्मा का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है. फिल्म की हिरोइन वरीना हुसैन का भी डेब्यू इसी फिल्म से हो रहा है.

'लवरात्रि' का ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि इसमें डांस, रोमांस और एक्शन, सब शामिल है. फिल्म में गुजराती लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो एक गरबा टीचर है. नवरात्रि के मौके पर गुजरात में उसके इलाके में एक लड़की आती है, जिससे उसे प्यार हो जाता.

उस लड़की को पाने के लिए आयुष विदेश तक जाते हैं, जहां उन्हें लड़की के पिता का सामना करना पड़ता है. उसके बाद इनके प्यार की कहानी का क्या होता है, ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

आखिर में सलमान तो नहीं, लेकिन ट्रेलर में विदेशी पुलिस ऑफिसर के रूप में आयुष के सामने अरबाज खान और सोहेल खान की एंट्री जरूर होती है.

फिल्म में आयुष और वरीना के अलावा राम कपूर और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं. पहली बार डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे अभिराज मीनावाला ने इस फिल्म को डायेरक्ट किया है. 'लवरात्रि' 5 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विंकल खन्ना का तीसरा नॉवेल सितंबर में होगा रिलीज

मिसेज फनीबोन्स' और 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' के बाद ट्विंकल खन्ना का तीसरा नॉवेल इस साल सितंबर में आएगा. इस नॉवेल का नाम 'पैजामाज आर फोरगिविंग' है.
एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल कॉलम भी लिखती हैं और अपने चुटीले अंदाज के लेखन के लिए लोकप्रिय हैं.

ट्विंकल ने यह भी कहा कि उनके उपन्यास को बाजार में आने से पहले ही अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए बुक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊः योगी कैबिनेट की बैठक आज, BJP पर भड़के मायावती और अखिलेश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×