'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', रिलीज हुआ दूसरा ट्रेलर
सोनम कपूर और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस ट्रेलर में सोनम कपूर और राजकुमार राव की शादी के बीच उनके छुपे राज को दिखाया गया है. पहले ट्रेलर के मुकाबले इस ट्रेलर में सोनम कपूर की लेस्बियन लव स्टोरी को खुलकर दिखाया गया है.
इस फिल्म में सोनम कपूर पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव के अलावा फिल्म में जूही चावला भी अहम भूमिका में है.
फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. इसमें सोनम कपूर का किरदार एक लड़की से प्यार करता है, लेकिन उनके घरवाले इससे अनजान होते हैं और वो उनकी शादी एक लड़के से करवाना चाहते हैं. जब सोनम की सच्चाई सभी के सामने आती है, तो परिवार उनसे खफा हो जाता है. फिल्म में उनके लव इंट्रेस्ट का रोल साउथ एक्ट्रेस रेजीना कैसेंड्रा प्ले कर रही हैं.
Gully Boy के नए गाने ‘Doori’ में रणवीर सिंह पूछ रहे हैं ये सवाल
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही नया गाना 'दूरी' रिलीज किया गया है.
फिल्म के हिप-हॉप स्टाइल की तरह इस गाने में रणवीर रैप कर रहे हैं. गाने में समाज में पैसों की तंगी के कारण आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. गाने के बोल हैं- ‘राइट में बिल्डिंग आसमानों को छू रही, लेफ्ट में बच्ची भूखी सड़कों पर सो रही, पैसा रहना है जरूरी’!’
इससे पहले 'गली बॉय' के तीन गाने- ‘अपना टाइम आएगा’, ‘मेरे गली में’ और ‘असली हिप-हॉप’ रिलीज हो चुका है. तीनों ही गाने ऑडियंस में काफी हिट हुए थे. वहीं फिल्म का ऑडियो ज्यूकबॉक्स भी काफी पसंद किया जा रहा है.
Aquaman बनी डीसी कॉमिक्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
जेम्स वान की Aquaman डीसी कॉमिक्स के किरदार पर आधारित सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'फोर्ब्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसन मोमोआ-एंबर हर्ड की अंडरवाटर एडवेंचर फिल्म ने अमेरिकी बाजार में अब तक 31.65 करोड़ डॉलर की कमाई की है जिससे ये 'आयरन मैन 2' (31.2 करोड़ डॉलर) और 'आयरन मैन' (31.8 करोड़ डॉलर) के बीच में पहुंच गई है.
इस फिल्म ने दुनियाभर में 1.085 अरब डॉलर की कमाई की है जिससे इसने क्रिस नोलांस की ‘द डार्क नाइट राइजेज’ (1.084 अरब डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है.
'फोर्ब्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'एक्वामैन' सिर्फ 'डीसी फिल्म्स' की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं है ('बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' की 87.3 करोड़ डॉलर से ज्यादा), बल्कि ये डीसी कॉमिक्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी है. अब तक 1.09 अरब डॉलर की कमाई के साथ ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 25वें स्थान पर आ गई है.
आम्रपाली दुबे संग पहली बार रोमांस करते दिखेंगे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में सबसे कामयाब एक्टर माने जाने वाले रवि किशन पहली बार आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करते दिखेंगे. डी एन बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म 'महासंग्राम' में रवि किशन और आम्रपाली के अलावा खलनायक की भूमिका में अवधेश मिश्रा भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही वाराणसी में शुरू होगी.
आम्रपाली रवि किशन की पत्नी के किरदार में दिखेंगी, जबकि अवधेश मिश्रा भी इसमें एक अलग ही अवतार में दिखाई देंगे. फिल्म की निर्माता दिव्या द्विवेदी पाटिल हैं, जबकि इसमें संगीत छोटे बाबा ने दिया है.
रवि किशन ने कहा, "बॉलीवुड हो या भोजपुरी सिनेमा, आजकल कहानी ही चल रही है. मुझे खुशी है कि फिल्म का टाइटल 'महासंग्राम' बड़ा अच्छा है और निर्माता दिव्या द्विवेदी बड़ी उत्साहित हैं, इसलिए एक अच्छी फिल्म बनेगा."
ईशा गुप्ता ने नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी है. इस मामले में सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने व्हाट्सएप चैट का एक स्नैपशॉट शेयर किया था, जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही थी. इस चैट में एलेक्जेंडर इवोबी को लेकर आलोचना की गई थी.
चैट में ईशा के मित्रों ने इवोबी को 'गोरिल्ला' बताया और कहा कि उनके लिए क्रमिक विकास (इवोलूशन) रुक गया है. इस पर ईशा उत्तर देती हैं, "हाहा..मुझे नहीं पता कि उन्हें मैदान से बाहर क्यों नहीं रखा गया." इसके बाद कई लोगों ने ईशा की 'गैरजानकारी' के लिए आलोचना की जिसका शिकार होने का वो खुद भी दावा कर चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)