मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा प्रियंका चोपड़ा का पुतला
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही हैं. इसी कड़ी में प्रियंका के नाम एक और बड़ी कामयाबी जुड़ी है. उनका पहला वैक्स स्टैच्यू न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की, जिसके साथ कैप्शन लिखा कि ‘‘मैं जब अपना पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में देखती हूं.’’
मैडम तुसाद म्यूजियम में अभी तक अमिताभ, सलमाम, शाहरुख, ऐश्वर्या समेत कई सितारों के पुतले लग चुके हैं. पिछले कुछ सालों से विदेश में प्रियंका चोपड़ा की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ी है. इसके पीछे की वजह टीवी शो ‘क्वांटिको’, हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के साथ आई उनकी फिल्म ‘बेवॉच’ है.
आलिया बोलीं- अगर मैंने कंगना को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांग लूंगी
मनिकर्णिका के रीलीज के बाद उठे विवाद के बाद कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान पूरे बॉलिवुड को इस बात पर कोसा क्योंकि कोई उनके समर्थन में खड़ा नहीं हुआ. इसी इंटरव्यू के दोरान कंगना ने कहा, ‘‘जब फिल्म ‘राजी’ रीलीज हुई थी तो मैंने आलिया और मेघना को फोन कर करीब आधे घंटे बात की थी, पर उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं है.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए आलिया ने इस आरोप का जवाब दिया है. आलिया के मुताबिक वो कंगना की फैन हैं, वो जैसे अपने विचारों को लेकर मुखर हैं, आलिया इसके लिए भी उनका समर्थन करती हैं. आलिया ने ये भी कहा कि अगर उन्होंने किसी तरह से अनजाने में कंगना को ठेस पहुंचाई है तो वो कंगना से माफी मांग लेंगी.
#MeToo पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बयान
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वह 'मीटू' आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म को लेकर अपनी कहानियां बयां करने वाली महिलाओं की तारीफ करते हैं, जो हिम्मत और साहस के साथ आगे आईं.
उन्होंने कहा, ‘‘आज 'मीटू' का समय है और इसमें कोई शर्म या संकोच नहीं होनी चाहिए.’’ शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरा नाम मीटू मूवमेंट में नहीं आया. इसलिए, मैं अपनी पत्नी की बात सुनता हूं और अक्सर उसकी आड़ लेता हूं, ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है.’’
रोडीज रियल हीरोज में गैंग लीडर होंगे नेहा, प्रिंस और रफ्तार
एडवेंचर रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज के 16वें सीजन को ‘रोडीज रियल हीरोज’ नाम दिया गया है, और इसमें नेहा धूपिया, प्रिंस नरुला, निखिल चिनप्पा और रफ्तार अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे. रोडीज फेम के रणविजय सिंह होस्ट और रिंग मास्टर के रूप में नजर आएंगे.
गैंग लीडर्स की टीम में दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह नए आए हैं और वो इस संघर्ष को और ज्यादा कड़ा बना देंगे. रोडीज के 16वें सीजन को लेकर उत्साहित रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘मैं एक कंटेस्टेंट, गैंग लीडर और अब लगातार दो सालों से मास्टर के रूप में इस शो का हिस्सा रहा हूं. इसलिए मुझे हर चीज का फर्स्ट हैंड अनुभव मिला. इस सीजन की थीम के साथ मैं अपने देश के रियल हीरोज की सामर्थ्य और साहस देखने के लिए उत्साहित हूं. इनमें से बेस्ट ही जीतेगा.’’
‘जुमांजी’ के सीक्वल में नजर आएंगे निक जोनस
पॉप सिंगर निक जोनस ‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ के सीक्वल में वापसी कर रहे हैं. इसमें वह जेफरसन ‘सीप्लेन’ मैकडोनो के रूप में अपने रोल को दोहराएंगे. फिल्म की कहानी का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, केविन हार्ट, और करेन गिलन भी वापसी के लिए तैयार हैं और अक्वाफिना से अहम भूमिका के लिए बातचीत चल रही है. डैनी डेविटो और डैनी ग्लोवर भी कलाकारों की टीम में शामिल हो गए हैं.
फिल्म ‘स्टार वॉर्स: एपिसोड आईएक्स’ लॉन्च होने से एक सप्ताह पहले 13 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. ‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ साल 1995 की हिट फिल्म ‘जुमांजी’ का सीक्वल था, जिसमें रॉबिन विलियम्स ने मुख्य किरदार निभाया था.
(इनपुट आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)