दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद देश के अलग-अलग कोनों से छात्रों को समर्थन देने की खबरें आ रही हैं. अलीगढ़, मुंबई, लखनऊ के छात्र जामिया स्टूडेंट्स के साथ खड़े हैं. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने भी छात्रों को अपना समर्थन दिया है. और सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड एक्टर जॉन क्यूसैक ने भी छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया है.
आयुष्मान खुराना ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आयुष्मान ने ट्विटर पर अपने बयान में लिखा,
‘छात्रों के साथ जो हुआ उसे देखकर परेशान हूं और इसकी निंदा करता हूं. हम सभी को विरोध करने का अधिकार है. हालांकि, ये प्रदर्शन हिंसक नहीं होने चाहिए. देशवासियों, ये गांधी का देश है. अहिंसा हमेशा एक्सप्रेस करने का तरीका होना चाहिए. लोकतंत्र में भरोसा रखिए.’
विकी कौशल ने कहा- जो हो रहा है, वो सही नहीं है.
सभी मुद्दों पर खुलकर बोलने वालीं स्वरा भास्कर ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए छात्रों के प्रति अपना समर्थन जताया.
राजकुमार ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रति पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा की है. एक्टर ने लिखा, ‘छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, मैं उसकी निंदा करता हूं. लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है. इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है.’
अनुराग कश्यप ने कहा कि वो अब इस मुद्दे पर शांत नहीं रह सकते. ‘ये सरकार फासीवादी है. मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं, खामोश बैठे हुए हैं. ’
अनुभव सिन्हा, रिचा चड्ढा, दीया मिर्जा, विक्रांत मैसी ने भी छात्रों को दिया समर्थन
हॉलीवुड एक्टर जॉन क्यूसैक ने ट्विटर पर अरुंधति रॉय का एक कोट शेयर कर लिखा, 'नोटबंदी से बिगड़ी इकनॉमी को कवर करने के लिए भारत में छात्रों को फासीवादी एक-दूसरे के खिलाफ कर रहे हैं, लेकिन वो अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. ये फासीवाद हर जगह है.' एक दूसरे ट्वीट में क्यूसैक ने लिखा, 'भारत की इकनॉमी आईसीयू में है - अराजकता - गृह युद्ध.'
बॉलीवुड एक्टर सयानी गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई कोनों से विरोध की आवाजें आ रही हैं. दिल्ली, अलीगढ़, मुंबई, लखनऊ, बनारस समेत कई शहरों में प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस की हिंसक झड़प के बाद देशभर के छात्रों ने जामिया स्टूडेंट्स को अपना समर्थन दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)