ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत, ताहिर हुसैन को लेकर किया था ट्वीट

हुसैन पर 24 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा को भड़काने का आरोप है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ बिहार के एक कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है. पूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दर्ज की जा रही एक एफआईआर पर जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ठाकुर अमन कुमार के सामने लोकल एडवोकेट अमित कुमार ने बुधवार 4 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हुसैन पर 24 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा को भड़काने का आरोप है, और इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मुख्य संदिग्ध हैं.

शिकायतकर्ता अमित कुमार ने अख्तर पर आरोप लगाया है कि उनका 27 फरवरी को किया गया ट्वीट भड़काऊ और धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने वाला है, क्योंकि उसमें लिखा है, "कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, इतने सारे घर जला दिए गए, कई दुकानों को लूट लिया गया तो कई लोग बेसहारा हो गए लेकिन पुलिस ने केवल एक ही घर को सील किया और उस घर के मालिक की तलाश की. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस की कंसीसटेंसी को सलाम."

पूर्व राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर को इस ट्वीट के लिए काफी ट्रोल किया गया.

इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, "मुझे गलत समझा गया जो कि बहुत आसान था. मैं यह नहीं पूछ रहा हूं कि ताहिर क्यों, मैं पूछ रहा हूं कि सिर्फ ताहिर ही क्यों? पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हिंसा की धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर भी क्यों नहीं? यहां तक
कि हाईकोर्ट ने हिंसा के इस तांडव में पुलिस की भूमिका के बारे में भी पूछा है."

मामले की सुनवाई 25 मार्च को होने की संभावना है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में कम से कम 47 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×