ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: दिल्ली, केरल, J&K में बाद में रिलीज होगी ‘अंग्रेजी मीडियम’

COVID-19 के कारण टली कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टल गई हैं, लेकिन इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ पहले से शेड्यूल 13 मार्च को ही रिलीज हुई. दिल्ली, केरल समेत कई राज्यों में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में ‘अंग्रेजी मीडियम’ के मेकर्स ने केरल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“‘अंग्रेजी मीडियम’ के सफर को मैं जिंदगीभर याद रखूंगा. फिल्म को भारत सहित दुबई और अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में सराहा गया है. बहरहाल, अप्रत्याशित परिस्थितियों के चलते ये केरल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में रिलीज नहीं होगी. सही वक्त आने पर इन जगहों में भी फिल्म आएगी और जैसा कि इरफान ने कहा, ‘हमारा इंतजार करें’.”
दिनेश विजन, प्रोड्यूसर

‘अंग्रेजी मीडियम’ की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदन ने निभाया है. फिल्म में दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी और करीना कपूर खान भी अहम रोल में हैं.

0

फिल्म इंडस्ट्री पर भी बड़ा असर

कोरोनावायस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली, केरल, ओडिशा, जम्मू और कर्नाटक में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. वहीं, दुनियाभर में कई बड़े कार्यक्रम इस कारण रद्द हो गए हैं. इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है.

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी', जॉन क्रासिंस्की और एमिली ब्लंट की फिल्म 'अ क्वाइट प्लेस 2', तिलोत्तमा शोम की ‘सर’, विन डीजल की 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9', डिजनी की 'मुलान' की रिलीज भी टाल दी गई हैं. यूनिवर्सल पिक्चर्स ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की रिलीज को 11 महीने के लिए टाल दिया है. फिल्म 22 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 2 अप्रैल 2021 को रिलीज किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×