ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका-रणवीर की शादी के कार्ड में गलतियां, लोग उड़ा रहे हैं मजाक 

रविवार शाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी का कार्ड पोस्ट किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी तारीख का ऐलान हो चुका है. रविवार शाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी का कार्ड पोस्ट किया था. दोनों स्टार्स नवंबर की 14 और 15 तारीख को शादी करने जा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही शादी का कार्ड वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी का कार्ड हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में छपवाया है. जहां लोग एक तरफ शादी की तारीख सुनकर खुश हैं. वहीं कई लोगों ने हिंदी कार्ड में कई गलतियां निकाली हैं.

दीपिका और रणवीर ने हिंदी में जो कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उस कार्ड में दीपिका के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी है. कार्ड में ‘दीपिका’ की जगह ‘दीपीका’ लिखा है. यही नहीं शादी की तारीख कार्ड में 14 अौर 15 नवंबर लिखे जाने पर भी लोगों ने दोनों का खूब मजाक उड़ाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी की दो अलग-अलग डेट 14 अौर 15 ल‍िखी गई है, जबकि शादी किसी एक ही त‍ारीख में हो सकती है. लोगों का मानना है कि शादी की दो तारीख लिखी गई है. एक यूजर ने सवाल किया है कि ‘’दो दिन तक कौन सी शादी होती है’’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी का कार्ड दो भाषाओं में छपे होने पर भी लोगों ने बोला कि ‘’बधाई हो लेकिन मैं निराश हूं, कार्ड में कन्नड़ का इस्तेमाल नहीं किया गया’’. एक शख्स ने तो दोनों से अपने सोशल मीडिया मैनेजर को बाहर निकालने तक की बात तक कह डाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें दीपिका और रणवीर की शादी की अटकलें लंबे समय ले लगाई जा रहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और रणवीर ने शादी के वेन्यू के लिए इटली में 'लेक कोमो' फाइनल किया है, लेकिन फिलहाल दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल सूचना नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! दीपिका पादुकोण और रणवीर ने किया शादी की तारीख का ऐलान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×