ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर के लिए दीपिका ने सारा प्यार उड़ेल दिया,कहा-मेरे रेनबो हो तुम

रणवीर और दीपिका साथ मिलकर फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में अगर एनर्जेटिक और रोमांटिक कपल का अवाॅर्ड दिया जाए, तो शायद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण विनर होंगे. दोनों कभी भी प्यार दिखाने से लेकर मस्ती का कोई भी मौका गंवाते नहीं हैं. ऐसा ही मौका था दीपिका के पति रणवीर सिंह के बर्थडे का. 6 जुलाई को रणवीर सिंह ने 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे को और भी खास बना दिया दीपिका के मैसेज ने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखी, साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की. ये तस्वीर रणवीर और दीपिका की कोई रोमांटिक फोटो नहीं, बल्कि रणवीर सिंह के बचपन की फोटो है.

दीपिका ने रणवीर के बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. साथ में इमोशनल कर देने वाला मैसेज भी.

रणवीर, मेरे सनशाइन, मेरे रेनबो

दीपिका पादुकोण ने अपने पति रणवीर की बर्फ का गोला खाते क्यूट सी फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा है:

सेंसिटिव और इमोशनल, खयाल रखने वाला और दयालु, उदार और नम्र, फनी और समझदार, खुशमिजाज और वफादार... ये सब और भी बहुत कुछ...

दीपिका ने आगे लिखा है, “मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरा प्यार, मेरा विश्वास... मेरे बच्चे, मेरे पाइनएपल, मेरे सनशाइन, मेरे रेनबो... तुम हमेशा ऐसे ही रहो... आई लव यू...

हालांकि दीपिका ने इतना सारा प्यार तो उड़ेल दिया, लेकिन उन्होंने हैप्पी बर्थडे या जन्मदिन शब्द का जिक्र नहीं किया. खैर, इतने सारे प्यार भरे शब्दों के बाद अगर हैप्पी बर्थडे न भी लिखा जाए, तो फर्क क्या पड़ता है?

फिलहाल, खबर लिखे जाने तक रणवीर ने अपनी वाइफ की इस पोस्ट का जवाब पोस्ट के जरिए नहीं दिया है.

रणवीर-दीपिका 83 द फिल्म में दिखेंगे साथ

रणवीर और दीपिका साथ मिलकर 83 द फिल्‍म में काम कर रहे हैं. ये शादी के बाद दोनों की साथ में पहली फिल्म है. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में हैं.

ये फिल्म पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस पोस्टर में रणवीर बिल्कुल कपिल देव की तरह नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में बॉल भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×