ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावती’ विवाद पर बोलीं दीपिका, फिल्म रिलीज होगी और हम जीतेंगे 

दीपिका का कहना है कि ‘हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसरबोर्ड के प्रति है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद पर फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बयान दिया है. दीपिका ने कहा है कि तमाम विवादों से निकलकर ये फिल्म रिलीज भी होगी और ये इस फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी लड़ाई जीतेगी भी. दीपिका इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दीपिका ने कहा कि एक महिला के रूप में मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने और कहानी को बताने पर गर्व है, जिसे बताए जाने की जरूरत है.

फिल्म पर मचा है विवाद

भंसाली पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कई नेताओं, संगठनों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. दीपिका को पूरा भरोसा है कि फिल्म अपनी तय डेट एक दिसंबर को ही रिलीज होगी.

फिल्म की रिलीज के पहले मचे बवाल पर दीपिका ने कहा,

यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है, इससे हमें क्या मिला और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं.

दीपिका का कहना है कि ‘हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसरबोर्ड के प्रति है और मैं जनाती हूं और मेरा मानना है कि फिल्म को रिलीज होने से कुछ भी नहीं रोक सकता" उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग से मिल रहा समर्थन इस बात का प्रतीक है कि यह सिर्फ 'पद्मावती' के बारे में नहीं है, बल्कि यह फिल्म उद्योग एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है.

इस फिल्म में दीपिका मुख्य भूमिका में हैं और उन्हें एक ऐसा मौका मिला है, जो हर अभिनेत्री को करियर में नसीब नहीं हो पाता. दीपिका खुद को किस्मत वाली मानती हैं जो उन्हें ये रोल करने को मिला है.

खास बात ये है कि नवंबर का महीना दीपिका के 10 साल के फिल्मी करियर के लिए खास है. उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' नौ नवंबर को रिलीज हुई थी और अभी चार साल पहले 15 नवंबर को संजय लीला भंसाली के साथ उनकी फिल्म 'राम-लीला' रिलीज हुई थी.

दीपिका ने कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में 'ओम शांति ओम' से आगाज किया था और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' रिलीज हुई थी, तो वह सोचा करती थीं कि भंसाली ने उन्हें फिल्म में क्यों नहीं लिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन भंसाली की हीरोइन बनूंगी.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×