प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को समन किया है. ED ने रिया को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए मुंबई स्थित ऑफिस बुलाया है.
इससे पहले, ED ने इस केस के सिलसिले में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की. मिरांडा इस मामले में ED द्वारा पूछताछ किए जाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. ईडी ने 4 अगस्त को रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ की थी. सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की गई है.
ये कार्रवाई ED ने रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की है. ED के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है.
सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराए जाने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई गई. सिंह ने रिया पर उनके बेटे को धोखा देने और धमकाने का आरोप लगाया है. सुशांत के परिवार ने भी रिया पर उन्हें अपने परिवार से दूर रखने का आरोप लगाया है.
ED ने पुलिस की FIR के आधार पर मामले में रिया और उनके परिवार के सदस्यों के नाम को शामिल किया. अधिकारी ने कहा कि एजेंसी आने वाले दिनों में मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को बुलाएगी.
CBI को केस सौंपने की सिफारिश केंद्र ने मानी
केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है.
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. इस मामले पर अब एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी. रिया ने जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)