ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन लीक हुई सोनम कपूर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’

इससे पहले भी कई बड़ी फिल्में लीक कर चुकी है तमिलरॉकर्स वेबसाइट!

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज होते ही पाइरेसी का शिकार हो गई है. कई बड़ी फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने वाली पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को भी लीक कर दिया है.

इससे पहले द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, सिंबा और मणिकर्णिका जैसी बड़ी फिल्में भी इस वेबसाइट का शिकार बन चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तमिलरॉकर्स वेबसाइट ने पिछले साल शाहरुख खान की ‘जीरो’ और यश की ‘केजीएफ’ लीक कर दी थी. उससे पहले रजनीकांत की ‘2.0’, आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ समेत ‘मारी’ और ‘सरकार’ जैसी कई फिल्में रिलीज के कुछ घंटों बाद ही तमिलरॉकर्स ने लीक की थीं.

तमिलरॉकर्स कई प्रॉक्सी वेबसाइट चलाती है, जिसके कारण सभी वेबसाइट को ब्लॉक करना मुश्किल हो रहा है.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कलेक्शन

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने पहले दिन कोई खास कलेक्शन नहीं किया. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन फर्स्ट डे ज्यादा ऑडियंस थिएटर नहीं पहुंची और फिल्म का कलेक्शन केवल 3.30 करोड़ रुपये रहा. 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन शनिवार को बेहतर हुआ.

शनिवार को फिल्म ने 40 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखी और 4.65 करोड़ की कमाई की. कहा जा रहा है कि रविवार को फिल्म की कमाई और अच्छी हो सकती है.

समलैंगिक रिश्तों पर बनी है फिल्म

इस फिल्म में सोनम कपूर पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव के अलावा फिल्म में जूही चावला भी अहम भूमिका में है.

फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. इसमें सोनम कपूर का किरदार एक लड़की से प्यार करता है, लेकिन उनके घरवाले इससे अनजान होते हैं और वो उनकी शादी एक लड़के से करवाना चाहते हैं.

जब सोनम की सच्चाई सभी के सामने आती है, तो परिवार उनसे खफा हो जाता है. फिल्म में उनके लव इंट्रेस्ट का रोल साउथ एक्ट्रेस रेजीना कैसेंड्रा प्ले कर रही हैं.

यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू- प्यार को खूबसूरती से दिखाती है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×