लोकसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. मोदी के दोबारा पीएम बनने पर पूरे देश में बीजेपी समर्थक जश्न में डूब गए हैं. दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं, वहीं कई बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है.
हाल ही में मोदी का ‘नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू’ लेने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने उनके दोबारा पीएम बनने पर कहा, ‘इस ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से बधाई. देश को आगे बढ़ाने और वर्ल्ड मैप पर इसकी छाप छोड़ने के लिए आपके सभी प्रयासों का फल मिल गया. आपका दूसरा कार्यकाल भी सफल हो, उम्मीद करता हूं.’
नरेंद्र मोदी के साथ एक समय पतंग उड़ाने वाले सलमान खान ने लिखा, ‘इस जीत पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई. इंडिया को मजबूत बनाने के लिए हम आपके साथ हैं.’
एक्टर वरुण धवन ने भी पीएम को दोबारा जीत की बधाई दी. ‘देश ने तय कर लिया है, जीत पर बधाई हो पीएम नरेंद्र मोदी.’
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘देश ने अपना भविष्य तय कर लिया है.’
हम सभी ने वोट दिया, देश ने चुना और रिजल्ट अब साफ है. नरेंद्र मोदी जी को बधाई. हम उम्मीद करते हैं कि देश आपके नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.अर्जुन कपूर, एक्टर
अजय देवगन, रितेश देशमुख और रजनीकांत ने भी दी जीत की बधाई
पीएम मोदी और बीजेपी के कड़े आलोचक साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा,
‘2019 के चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. उम्मीद करता हूं कि आप हमें नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. मैं वादा करता हूं कि इस देश के हित में अपने विचारों को व्यक्त करूंगा. कृपया मोहब्बत फैलाएं.’
प्रज्ञा ठाकुर की जीत पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर की जीत पर तंज कसते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘इंडिया के लिए नई शुरुआत! पहली बार हम एक आतंकी हमले की आरोपी को संसद भेज रहे हैं. अब पाकिस्तान पर कैसे वार करें?’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)