ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणबीर, रामपाल को फंसाने के लिए NCB ने मजबूर किया: क्षितिज प्रसाद

NCB ने सभी आरोपों को ‘झूठ’ और ‘निराधार’ बताया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ड्रग्स मामले की जांच में गिरफ्तार हुए धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मचारी क्षितिज प्रसाद ने 3 अक्टूबर को मुंबई कोर्ट को बताया कि उन्हें एक्टर रणबीर कपूर, डिनो मोरिया और अर्जुन रामपाल को 'झूठे मामले में फंसाने' के लिए 'मजबूर' किया गया. प्रसाद ने ये बयान तब दिया, जब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन्हें स्पेशल जज के सामने रिमांड के लिए पेश किया था. NCB ने सभी आरोपों को 'झूठ' और 'निराधार' बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने बयान में प्रसाद ने कहा, "मेरे पिछले बयान के बाद मुझे बार-बार उत्पीड़ित किया जा रहा है और रणबीर कपूर, डिनो मोरिया और अर्जुन रामपाल को झूठे मामले में फंसाने के लिए 'मजबूर' किया गया."

प्रसाद ने कोर्ट में कहा कि जब से उन्होंने कपूर, मोरिया और रामपाल पर झूठे बयान अपनी हैंडराइटिंग में लिखने से मना किया है, तब से NCB ‘अपनी मर्जी के मुताबिक झूठे बयान तैयार कर रही है और मुझ पर उन्हें साइन करने का दबाव डाल रही है.” 

क्षितिज ने दावा किया कि उन्हें 'मानसिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक तौर पर उत्पीड़ित' किया जा रहा है.

स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कोर्ट को बताया कि प्रसाद के आरोप सच नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हमने ये नाम नहीं लिए और न ही आरोपी ने पूछताछ के दौरान इनका जिक्र किया है. हमने कोर्ट को उनका बयान दिखाया है."

प्रसाद की न्यायिक हिरासत बढ़ी

क्षितिज प्रसाद की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच के तहत NCB ने 26 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था.

उनके पहले की न्यायिक हिरासत की अवधि शनिवार को खत्म हो गई. एनडीपीएस की एक विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई, जहां उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को अगले मंगलवार तक बढ़ा दिया गया.

एनसीबी ने दावा किया था कि प्रसाद कई ड्रग सप्लायर्स और ट्रेडर्स के संपर्क में रहे हैं और वह खुद भी ड्रग्स का सेवन करते थे, जिसके चलते बाद में उनकी गिरफ्तारी की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×