फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के करीब तीन साल बाद सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस -3’ के लिए कश्मीर पहुंचे हैं. कश्मीर की खुली वादियों में अपनी टीम के साथ नजर आए. इससे पहले फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग पहलगाम में हुई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म ‘रेस 3’ के आखिरी गाने को शूट करने के लिए फिल्म की टीम के साथ सोमवार को श्रीनगर पहुंची है.
सलमान अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उनके निवास पर एक घंटे तक बातचीत भी की. इसके बाद वह सोनमर्ग के लिए रवाना हो गए.
हाल ही में 'रेस 3' की टीम ने बैंकॉक और अबू धाबी में शूटिंग खत्म की है. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तब से कई बातें सामने आ चुकी हैं. फैंस इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक बार फिर जैकलीन और सलमान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिज, डेजी शाह और साकिब सलीम भी होंगे.
रेस 3 के बाद सलमान खान फिल्म भारत में काम करने वाले हैं. यह कोरियन फिल्म 'ऑड टू माय फादर' की हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ प्रियंका मुख्य किरदार में होंगी.ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)