ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अक्टूबर’ का पहला गाना रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे वरुण-बनीता

कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म अक्टूबर के थीम सॉन्ग के बाद अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकांउट पर ये गाना शेयर करते हुए लिखा है कि ये गाना ऐसा है...जब आपको किसी अपने करीबी के साथ वक्त बिताना हो, जिससे आप बेहद प्यार करते हैं. इस गाने में वरुण और बनीता की जोड़ी काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: करियर के इस पड़ाव पर 'अक्टूबर' जैसी फिल्म की जरूरत थी : वरुण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ दिनों पहले फिल्म का एक म्यूजिक वीडियो थीम रिलीज किया था. फिल्म के म्यूजिक मेकिंग सीन्स को मधुर संगीत के साथ दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर के थीम म्यूजिक को लोगों ने काफी पसंद किया था. जिसके बाद ये सुरमई वीडियो लोगों के लिए निकाला गया.

वरुण धवन के साथ फिल्म में बनिता संधू लीड रोल में नजर आएंगी. 20 साल की मॉडल बनिता संधू अपने फिल्मी करियर का आगाज करने जा रही हैं. साथ ही पहली बार वरुण और शूजित सरकार साथ काम कर रहे हैं.
0

इस रोमांटिक गाने 'ठहर जा' को अभिरुची चांद ने अपने शब्दों में पिरोया है. शांतनु मोइत्रा ने म्यूजिक दिया है और अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है.

फिल्म की कहानी दो होटल मैनेजमेंट ट्रेनी की लव स्टोरी है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह महत्वकांक्षी डैन की जिंदगी में एक दुर्घटना के जरिये शियूली की एंट्री होती है. फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली है.

रहस्य से भरा था ट्रेलर

कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह रहस्य में डूबा हुआ है, 'ये एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि प्रेम के बारे में कहानी है'. ट्रेलर से पता चलता है कि वरुण और बनिता कलीग हैं. एक ऐसी घटना घटती है, जिसके बाद बनिता आईसीयू में भर्ती हो जाती है. ये फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी:‘महाभारत’ में आमिर,सीडीआर मामले में कंगना ने दिया ये बयान

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×