ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAB के खिलाफ बॉलीवुड में भी उठी आवाज, ट्विंकल, स्वरा ने कही ये बात

सिटिजन अमेंडमेंट बिल (CAB) के खिलाफ बॉलीवुड भी सामने आया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा में सोमवार को देर रात पास हुए सिटिजन अमेंडमेंट बिल (CAB) के खिलाफ बॉलीवुड एक्टर ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सिद्धार्थ और फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने विरोध जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय रखने वाली ट्विंकल खन्ना ने भी सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर असहमति जताई है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जाति पर आधारित भेदभाव, रंग, धर्म और इस तरह के जितने भी सामाजिक भेदभाव हैं, वो मानवीयता के खिलाफ हैं.

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि टैक्‍सपेयर के तौर पर मैं अपनी मेहनत की कमाई एनआरसी या नागरिकता संशोधन बिल पर नहीं खर्च करना चाहती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक पत्रकार ने जब उनसे कहा कि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे लोग जनता के लिए खुलकर क्यों नहीं बोल सकते? स्वरा ने जवाब देते हुए कहा, ''बॉलीवुड में और भी एक्टर हैं प्रशांत जी. हमारी भी आवाज सुन लो, हम भी बॉलीवुड का हिस्सा हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल के पास होने के ठीक पहले ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘’भगवान हमें बचाए’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिल एक्टर सिद्धार्थ, जो कि अक्सर सिस्टम के खिलाफ बोलने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी विरोध जताते हुए लिखा, ‘’मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि के. पलानीस्वामी मेरे राज्य और हमारे लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. कैब का समर्थन करना उसका असली रंग है. उनकी निष्ठा में कमी दिखती है. उन्हें किसी भी कीमत पर मजबूत बने रहने की सख्त जरूरत है. आप सभी को जवाबदेह ठहराया जाएगा. तब तक अपनी अस्थायी ताकत का आनंद लें.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा है, ‘’भारतीय मुसलमानों ने सब्र की मिसाल कायम की है.‘’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूजा भट्ट भी बॉलीवुड की उन शख्सियत में से एक हैं, जो बेबाक राय रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. उन्‍होंने DaShanne Stokes के एक विचार को शेयर करते हुए लिखा, "अगर आप उन लोगों के खिलाफ खड़े नहीं होते हैं, जो हमें अपने झूठ, घृणा और कट्टरता के साथ अलग कर देते हैं, तो फिर हमें उनका विरोध करने की जरूरत है.''

इससे पहले 600 से भी ज्यादा हस्तियों ने नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को वापस लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इन सबने अपील की है कि सरकार नागरिकता (संशोधन) बिल को वापस लें, जिसमें गैर-मुस्लिम शरणार्थियों की नागरिकता के लिए प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें: अरुंधति रॉय समेत 600 हस्तियों ने लिखा लेटर, कहा- विभाजनकारी है CAB

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें