ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gully Boy के नए गाने ‘Doori’ में रणवीर सिंह पूछ रहे हैं ये सवाल

गाने में समाज में पैसों की तंगी के कारण आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही नया गाना 'दूरी' रिलीज किया गया है.

फिल्म के हिप-हॉप स्टाइल की तरह इस गाने में रणवीर रैप कर रहे हैं. गाने में समाज में पैसों की तंगी के कारण आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. गाने के बोल हैं- ‘राइट में बिल्डिंग आसमानों को छू रही, लेफ्ट में बच्ची भूखी सड़कों पर सो रही, पैसा रहना है जरूरी’!’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'दूरी' गाने को रणवीर सिंह ने खुद गाया है. वहीं जावेद अख्तर और रैपर डिवाइन ने इसे लिखा है और ऋषि रिच ने इसका म्यूजिक दिया है.

इससे पहले 'गली बॉय' के तीन गाने- ‘अपना टाइम आएगा’, ‘मेरे गली में’ और ‘असली हिप-हॉप’ रिलीज हो चुका है. तीनों ही गाने ऑडियंस में काफी हिट हुए थे. वहीं फिल्म का ऑडियो ज्यूकबॉक्स भी काफी पसंद किया जा रहा है.

असली कहानी पर बनी है फिल्म Gully Boy

'गली बॉय’ मुंबई के एक साधारण लड़के की कहानी है, जो बड़ा रैपर बनना चाहता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आया उतार-चढ़ाव इस फिल्म में देखने को मिलेगा.

कहा जा रहा कि रणवीर सिंह की ये फिल्म मुंबई के पास के रैपर नावेद शेख की कहानी पर आधारित है.

रिपोर्टस के मुताबिक, रणवीर ने रैपर के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने कैरेक्टर में ढलने के लिए देसी रैपर्स से रैप सीखा और रैप की बारीकियों को सीखकर घंटों उसकी प्रैक्टिस की.

इस फिल्म में उनके ऑपोजिट आलिया भट्ट हैं. वहीं फिल्म में कल्कि कोचलीन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज समेत कई रैपर्स भी नजर आएंगे. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×