ADVERTISEMENTREMOVE AD

काला हिरण शिकार केस: सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर सुनवाई आज

सलमान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के पास कांकाणी गांव में 3 काले हिरणों का शिकार किया था.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

काला हिरण शिकार केस में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की तरफ से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी. इससे पहले 20 फरवरी को भी सुनवाई हुई थी, जिसे 3 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार के मामले में सरकार की अपील पर भी बुधवार को ही सुनवाई होगी. पहली अपील सलमान खान की ओर से थी, जिसमें सलमान खान ने 5 साल की सजा के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय में अपील कर रखी है. वहीं विश्नोई समाज ने सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ भी अपील की थी, उस केस में भी आज सुनवाई हो सकती है. 

क्या है मामला?

सलमान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के पास कांकाणी गांव में 3 काले हिरणों का शिकार किया था. ये घटना ‘हम साथ साथ है' फिल्म की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर, 1998 की है.

सलमान खान वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एक्ट की धारा 51 और अन्य कलाकार इस एक्ट और आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं.

बॉलीवुड से मायूस सरोज खान तो मदद के लिए आगे आए सलमान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×