काला हिरण शिकार केस में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की तरफ से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी. इससे पहले 20 फरवरी को भी सुनवाई हुई थी, जिसे 3 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार के मामले में सरकार की अपील पर भी बुधवार को ही सुनवाई होगी. पहली अपील सलमान खान की ओर से थी, जिसमें सलमान खान ने 5 साल की सजा के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय में अपील कर रखी है. वहीं विश्नोई समाज ने सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ भी अपील की थी, उस केस में भी आज सुनवाई हो सकती है.
क्या है मामला?
सलमान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के पास कांकाणी गांव में 3 काले हिरणों का शिकार किया था. ये घटना ‘हम साथ साथ है' फिल्म की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर, 1998 की है.
सलमान खान वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एक्ट की धारा 51 और अन्य कलाकार इस एक्ट और आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment और bollywood के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: Salman Khan सलमान खान Bollywood
Published: