ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुष्का शर्माः अब तक ऐसा रहा एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनने का सफर

फिल्म इंडस्ट्री से न होने के बावजूद भी अनुष्का ने हर किरदार को सादगी से बखूबी निभाया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैं दिसंबर 2008 में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ देखने गई थी. मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की फिल्म जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ एक अनजान सी लड़की थी. यशराज फिल्म जैसे बड़े बैनर और शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने वाली इस लड़की का कहीं कोई जिक्र ही नहीं था.

‘ओम शान्ति ओम’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर जैसी न्यू कमर्स को लॉन्च करने के लिए धमाकेदार पब्लिसिटी कैंपेन चलाए गए, लेकिन एक गुमनाम सी लड़की से ये शहर अनजान था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘रब ने बना दी जोड़ी’ हिट तो हुई लेकिन काफी अंडर रेटेड फिल्म ही रही. फिल्म में बहुत कुछ खास था. एक छोटे से शहर की सच्ची लगने वाली खूबसूरत सी कहानी. सीधे-साधे "सूरी" और “अफलातून राज" के किरदारों की कशमकश को शाहरुख खान ने बखूबी निभाया. शानदार स्क्रिप्ट बेहतरीन संगीत और एक नई फीमेल लीड ..अनुष्का शर्मा. एक नहीं शाहरुख के 2 किरदारों के बीच उसने चुलबुली ‘तानी’ का रोल निभाया और इतने बड़े कलाकार के परफॉर्मेंस के बीच अपने किरदार और अदाकारी को संजोए रखा.

मुझसे इत्तेफाक न रखते हुए ज्यादातर लोगों की राय कुछ अलग थी. फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स नहीं मिला. एक तरफ शाहरुख ने खूब वाहवाही लूटी मगर दूसरी तरफ अनुष्का को नजर अंदाज कर दिया गया.

लोगों का कहना था वह बुरी तो नहीं थी मगर यादगार भी नहीं थी. जैसा कि एक रिव्यू में किसी ने लिखा था “वह किसी TV एक्ट्रेस की तरह मंझी कोई ठीक-ठाक ही लगीं.” मतलब 2008 में अगर कोई न्यू कमर लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं तो वह अनुष्का नहीं सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ की चुलबुली और शरारती लीड असिन थीं.

लेकिन सालों बाद अनुष्का ने ये साबित कर दिया है कि हर परी की कहानी एक जैसी नहीं होती, बल्कि कुछ अलग होती हैं. आज वो एक कामयाब स्टार और सफल प्रोड्यूसर हैं. ‘NH10’ , ‘फिल्लौरी’ और ‘परी’ जैसी फल्में प्रोड्यूस करने के बाद अनुष्का ने ‘सुल्तान’, ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करके एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वो इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. अनुष्का ही वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तीनों खानों के साथ करियर की शुरूआत की और हर फिल्म और किरदार में जान डाल दी.

फिल्म इंडस्ट्री से न होने के बावजूद भी अनुष्का ने हर किरदार को सादगी से बखूबी निभाया है. 2015 में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इटरव्यू में अनुष्का ने फिल्म इंडस्ट्री में चले आ रहे लेंगिग भेदभाव के बारे में खुलकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि ‘ये इंडस्ट्री फीमेल एक्ट्रेस के लिए सही जगह नहीं है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे ही एक दूसरे इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि ये इंडस्ट्री एक खूबसूरत जगह हो सकती है अगर यहां फिल्मी परिवार से तालुक न रखते हों. उनका नारावाद के लिए सादगी से बोलना भले ही भीड़ इकट्ठी न करता हो पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज जरूर देता है. जो कि तारीफ के काबिल है.

अनुष्का ने हमेशा से अपनी अलग पहचान बनाई, चाहे वो फिल्मों में किरदार निभाना हो या फिल्म का प्रोडक्शन. ‘बदमाश कंपनी’ से लेकर ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने लोगों के दिलों में खास जगह बना दी. कड़ी मेहनत और अपने उसूलों पर कायम रहकर अनुष्का ने बॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शायद ये कहा जा सकता है कि यशराज फिल्म जैसे बड़े ब्रांड के साथ डेब्यू करने से अनुष्का की राह आसान हो गई हो. लेकिन अगर उसी जगह से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दूसरी एक्ट्रेस की तरफ नजर डालें तो भी अनुष्का काफी आगे दिखेंगी. परिणीति चोपड़ा ने भी यशराज से अपने करियर कि शुरुआत की थी लेकिन वो कब एक नए जमाने की नेचुरल एक्ट्रेस वाली अलग छवि से गायब हो गईं, पता भी नहीं चला. गोलमाल 4 जैसी फिल्में इसका साफ उदाहरण हैं. ये साफ है कि सिर्फ एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से मिला बड़ा डेब्यू कामयाबी के लिए काफी नहीं होता. 

अनुष्का अपनी तरह का अलग काम करने वाली बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिसकी जरूरत बॉलीवुड को भी है. लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं, अनुष्का ने अब तक ये भी साबित किया है कि वो खुल कर बोलने का भी साहस रखती हैं, और मजबूती से अपने आप को टिकाना जानती हैं. बड़ी फिल्मों में बड़े स्टार्स की हिरोइन होने के बावजूद अनुष्का ने अपनी पहचान नहीं खोई. उन्होंने दिखाया की बड़े नामों के साथ होते हुए भी वो दिख सकती हैं.

अनुष्का ने विवादों का भी हमेशा सामना किया, चाहें वो लिप सर्जरी को लेकर उड़ रही खबरें हों, या फिर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उनके रिश्तों को लेकर मीडिया और लोगों की दिलचस्पी, अनुष्का ने हमेशा सीधी बात की, और हमेशा एक सुलझे हुए इंसान की तरह नजर आई. अनुष्का को कामयाबी अचानक नहीं मिली, ना ही वो इतनी बड़ी है कि लोगों को अचंभा हो, लेकिन ये उनकी मुश्किलों का सामना करते हुए लगातार डटे रहने वाली कामयाबी है.

यह भी पढ़ें: बर्थडे पर विराट कोहली का तोहफा, अनुष्का हुईं सरप्राइज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×