ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन अभी से यह लोगों की पहली पसंद बन गई है. इस बायोपिक का पिछले हफ्ते पोस्टर जारी किया गया था और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला सब्जेक्ट बन गया हैं. ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ पिछले हफ्ते गूगल ट्रेंड की टॉप लिस्ट में शामिल हुई है.
गूगल ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर दी है. गूगल ने अपने सोशल साइट पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें ऋतिक रोशन को आनंद कुमार की तरह पढ़ाते दिखाया गया है.
आपको बता दें विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली बायोपिक 'सुपर 30' में इंस्टीट्यूट के टीचर आनंद का किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा के जरिए दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'सुपर 30' की शूटिंग पूरी, पार्टी में शामिल हुए सितारे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)