ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पीएम मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने की मांग की है. इससे पहले भारत के निर्माताओं ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का फैसला लिया था. पुलवामा में CRPF के जवानों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है.
मंगलवार को भारत द्वारा LOC पार एयर स्ट्राइक करने पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि अब से कोई भी भारतीय फिल्में और विज्ञापन पाकिस्तान में रिलीज नहीं किए जाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी एक्टर्स, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया पर्सन को कोई भी वीजा जारी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है.
AICWA ने इस खत में लिखा है
‘’भारतीय फिल्मों और ऐड पर पाकिस्तान में बैन लगने के बाद फिल्म और मीडिया एसोसिएशन पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना दिए जाने का अनुरोध करते हैं.’’
आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स द्वारा मंगलवार तड़के LOC पार आतंकियों के ठिकानों को तहस नहस कर दिया है. इस हमले ने भारत के वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी ठिकानों को बरबाद कर दिया था. इस हमले के बाद एक नई जंग छिड़ गई है. टीवी चैनल्स के एंकर्स से लेकर फिल्मी सितारे तक इस लड़ाई में शामिल हो गए हैं.
पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज करने से इंकार कर दिया था. हालही में अजय देवगन ने अपनी फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया था.
माहिरा खान ने कहा युद्ध सबसे बड़ी मूर्खता
इस एयर स्ट्राइक के बाद पाक सरकार के अलावा पाकिस्तानी आर्टिस्ट भी घबरा गए हैं. शाहरुख खान की फिल्म रईस में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान ने एयर स्ट्राइक पर एक ट्विट किया है. युद्ध करना सबसे बड़ी मूर्खता है. इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है. ये ट्विट उन्होंने पूर्व पाक पीएम जुलफिकार भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो के जवाब में लिखा था.
पुलवामा हमले के बाद एफडब्लूआईसीई ने भी विरोध प्रदर्शन किया था के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने की मांग की थी. वहीं बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में रिलीज करने पर रोक लगाने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)