ICC वर्ल्ड कप 2019 के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए बॉलीवुड सितारे भी मैनचेस्टर पहुंचे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और एक्टर अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला समेत कई सितारे नजर आए.
रणवीर सिंह तो स्टेडियम में सबसे ज्यादा एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने क्रिकेट पिच से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक, मैच में कमेंटेटेर की भूमिका भी निभाई.
मैच से पहले रणवीर ने एकदम प्रोफेशनल कमेंटेटर की तरह जानकारी फैंस को दी.
क्रिकेटर्स संग रणवीर सिंह के मजे
- 01/03स्टेडियम में कुछ यूं एक्साइटेड नजर आए रणवीर सिंह(फोटो: ट्विटर/क्रिकेट वर्ल्ड कप)
- 02/03रणवीर सिंह स्टेडियम में शिखर धवन से भी मिले. चोटिल होने के कारण धवन तीन हफ्तों के लिए टीम से बाहर हैं.(फोटो: ट्विटर/क्रिकेट वर्ल्ड कप)
- 03/03वीरेंद्र सहवाग के साथ भी सेल्फी लेना नहीं भूले रणवीर सिंह(फोटो: ट्विटर/BCCI)
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रणवीर सिंह के साथ पोज किया. फोटो शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा, ‘नो रेन मतलब इंडिया और पाकिस्तान का पूरा मैच. इंडिया 7-0 बनाते हैं. क्या बोलता है लाला रणवीर’
रणवीर सिंह 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बन रही फिल्म ‘83’ में लीड रोल निभा रहे हैं. रणवीर इसमें उस वक्त टीम के कप्तान रहे कपिल देव के कैरेक्टर में दिखेंगे. इस कारण भी रणवीर हाल-फिलहाल में क्रिकेट पिच पर देखे जा रहे हैं.
पति को चीयर करने पहुंची अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली और टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने मैनचेस्टर पहुंची. फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने एक फैन के साथ अनुष्का की फोटो शेयर की है.
सैफ अली खान भी आए स्टेडियम में नजर
एक्टर सैफ अली खान भी मैनचेस्टर में स्टेडियम के बाहर दिखे. सैफ ‘जवानी जानेमन’ फिल्म में उनकी को-स्टार आलिया फर्नीचरवाला के साथ मैच देखने पहुंचे. पूजा बेदी की बेटी आलिया, इस फिल्म में सैफ की बेटी बनेंगी.
टीवी एक्टर्स करण वाही और रित्विक धनजानी भी स्टेडियम में मैच देखते स्पॉट किए गए.
कॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर सिवाकार्तिकेयन और अनिरुद्ध रविचंदर भी मैनचेस्टर में मैच देखने पहुंचे.
इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर हमेशा ही फैंस में दीवानगी देखी जाती है. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने सभी में जीत दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)