कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज को टाल दिया है, लेकिन इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ अपनी तय तारीख पर ही रिलीज हुई. वहीं, अब फिल्म के डायरेक्टर ने कहा है कि फिल्म को दोबारा से रिलीज किया जाएगा.
'अंग्रेजी मीडियम' के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड कर लिखा, “आधी रात को सारे सिनेमाघर भारत में बंद हो जाएंगे, जब तक कि कोई नोटिस नहीं आ जाता. हम 'अंग्रेजी मीडियम' को फिर से रिलीज करेंगे जब ऐसा करना सुरक्षित होगा. तब तक सुरक्षित रहें और एक दूसरे के प्रति दयालु रहें.”
कोरोनावायरस के कारण अधिकतर राज्यों में मॉल और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इरफान खान, राधिका मदान, करीना कपूर स्टारर ‘अंग्रेजी मीडियम’, 13 मार्च को रिलीज हुई थी और उसी दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिनेमाघरों को बंद करने की घोषणा की थी.
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में, फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा, “हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था क्योंकि हमारी फिल्म UAE में रिलीज हो चुकी थी. यहां उस ही दिन देर शाम को दिल्ली के CM ने थियेटर बंद करने की घोषणा की थी. अगर हमें इस बारे में 3-4 दिन पहले पता होता, तो हमारे पास फिल्म की रिलीज डेट को टालने को लेकर सोचने का समय होता, लेकिन गुरुवार को बहुत लेट हो चुका था.”
फिल्म में डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं. इरफान खान फिल्म में राधिका मदान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी को UK में पढ़ाने के सपने देखता है. ये फिल्म 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' की दूसरी इंस्टॉलमेंट है.
'अंग्रेजी मीडियम' के साथ, इरफान ने दो साल के लंबे अंतराल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. उनको 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था और उसके इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ा था.
(इनपुट्स: मुंबई मिरर)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)