ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्म संसद और बुल्ली बाई पर PM की चुप्पी से स्तब्ध,ये सबका साथ है? जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि "क्या यह सब सबका साथ है?"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में विवादों में आए धर्म संसद (Dharm Sansad) और बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) को लेकर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हरिद्वार में हुई 'धर्म संसद' मे दी गई हेट स्पीच और 'बुली बाई' नाम से एक एप जहां सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया उस पर बॉलीवुड की चुप्पी से 'स्तब्ध' हैं. जावेद अख्तर ने लिखा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सौ महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी हो रही है, तथाकथित धर्म संसद हैं, जो सेना को, पुलिस और लोगों को लगभग 200 MLN भारतीयों के नरसंहार की की सलाह देते हैं. मैं खुद की और उन हर एक की चुप्पी से स्तब्ध हूं, विशेष रूप से पीएम की. क्या यह सब का साथ है?

इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने भी हरिद्वार में हुई धर्म संसद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था, “पहली प्रतिक्रिया क्रोध था. यहां जो हो रहा है वह मुसलमानों को असुरक्षित महसूस कराने के लिए एक संगठित प्रयास है.”

मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर नसीरुद्दीन शाह ने द वायर से कहा था, “वह वास्तव में परवाह नहीं करते हैं. कम से कम आप उन पर पाखंडी होने का आरोप तो नहीं लगा सकते कि वह किसी ऐसी चीज के लिए पछता रहे हैं, जिसकी उन्हें परवाह नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×