बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से कई देशभक्ति वाली फिल्मों में नजर आ रहे हैं, मगर उन्हें कभी अपने राजनीतिक झुकाव के बारे में बात करते नहीं देखा गया. लेकिन हाल ही में एक बुक लॉन्चिंग के मौके पर जॉन अब्राहम ने केरल में ‘मोदी मैजिक’ के बारे में बात की.
जॉन ने बताया कि उनके राज्य केरल में अब तक मोदी का जादू क्यों नहीं चल पाया है. 'The God Who Loved Motorbikes' किताब के लॉन्च पर जॉन ने इस सवाल पर अपनी राय रखी.
इवेंट की मॉडरेटर नम्रता जकारिया ने जब जॉन अब्राहम से पूछा कि उनके राज्य में अब तक मोदी का जादू क्यों नहीं चल पाया है और क्या चीज केरल को दूसरे राज्यों से अलग बनाती है, तो एक्टर ने कहा, ‘यही केरल की खूबसूरती है. आप वहां एक मंदिर, मस्जिद और एक चर्च को 10 मीटर के दायरे में बिना किसी परेशानी के को-एग्जिस्ट करते देखेंगे. वहां कोई परेशानी नहीं होगी. पूरी दुनिया के पोलराइज्ड होने के बीच, केरल एक ऐसा उदाहरण है जहां धर्म और कम्युनिटी शांति से को-एग्जिस्ट कर सकते हैं.’
‘जब फिदेल कास्त्रो की मौत हुई थी, तब मैं केरल गया था और वो इकलौता राज्य था, जहां पोस्टर और होर्डिंग्स लगे हुए थे और उनकी मौत पर दुख जताया जा रहा था. तो केरल इस तरह से काफी कम्युनिस्ट है. मेरे पिता ने मुझे कई मार्किस्ट किताबें पढ़वाई हैं. तो कई ‘मल्लू लोगों’ (मलयाली) में कम्युनिस्ट साइड है. हम सभी समान जीवन जीने में विश्वास करते हैं और केरल इसका शानदार उदाहरण है.’जॉन अब्राहम, एक्टर
जॉन जिस किताब के लॉन्चिंग पर पहुंचे थे, वो केरल के एक भगवान के बारे में है जिसे मोटरबाइक्स से प्यार हो जाता है और वो क्लासिक ब्रिटिश बाइक की तलाश में रोड ट्रिप पर निकलता है.
करियर की बात करें तो जॉन की 'बाटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वो अब 'पागलपंती' और 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)