ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘परमाणु’ पर नहीं पड़ा IPL का असर, इतने करोड़ हुई कमाई

जॉन अब्राहम स्टारर ‘परमाणु’ दर्शकों को आ रही पसंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण' के तीन दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और इस पर आईपीएल के फाइनल का असर देखने को नहीं मिला. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 20.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्म 25 मई (शुक्रवार) को रिलीज हुई थी और पहले दिन 4.82 करोड़ रूपये कमाए. इसने शनिवार को 7.64 करोड़ रुपये और रविवार को 8.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल का असर नहीं

फिल्म रिलीज हुई, तो उस दिन आईपीएल का सेमीफाइनल था. फिर भी शुरुआत ठीक थी. लेकिन माना जा रहा था कि रविवार को आईपीएल का फाइनल होने की वजह से कमाई पर असर पड़ सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि कमाई का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले दोगुना हो गया.

0

फिल्म की कहानी भारत के गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण करने पर आधारित है. 11 मई के ही दिन भारत में परमाणु परीक्षण कर इतिहास रचा गया था. इस मिशन का नाम 'लाफिंग बुद्धा' था. फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें: Review: ‘परमाणु’ में नहीं है दम, निराश करती है ये फिल्म

कई बार टली रिलीज डेट

  • पिछले साल 8 दिसंबर, 2017 को ये फिल्म रिलीज होनी थी. लेकिन इसके बाद कई बार तारीखें बदली.
  • 23 फरवरी 2018
  • 2 मार्च 2018
  • 6 अप्रैल 2018
  • 4 मई 2018

फिल्म न रिलीज होने के पीछे फिल्म निर्माताओं का आपसी विवाद भी सामने आया. प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अधर में लटकी हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×