ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल की सबसे बड़ी हिट कबीर सिंह से प्रोड्यूसर ने कमाया कितना पैसा?

खबर है कि शाहिद कपूर ने फिल्म हिट होने के बाद अपनी फीस 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच कर दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 हफ्तों में 272 करोड़ रुपये कमाने के बाद कबीर सिंह को इस साल की सबसे बड़ी हिट करार दिया जा सकता है. बता दें कि ये आंकड़े सिर्फ भारत में होने वाली कमाई से हैं. इस फिल्म की कमर्शियल कमाई से खुद लीड रोल निभाने वाले शाहिद कपूर भी हैरान हैं. संदीप रेड्डी वांगा की 'कबीर सिंह' उनकी ही तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब हर दिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बढ़ रहे हों, ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कबीर सिंह जैसी फिल्म से प्रोड्यूसर को कितनी कमाई हुई.

चलिए इसे 5 हफ्तों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से समझते हैं.

  • कबीर सिंह का कुल कलेक्शन- 274 करोड़
  • 50 फीसदी शेयर वितरकों- 137 करोड़
  • 50 फीसदी शेयर प्रोड्यूसर- 137 करोड़
  • फिल्म का बजट- 45 करोड़
  • प्रोड्यूसर का प्रॉफिट = 137 - 45 करोड़= 92 करोड़

बता दें इस पैसे को फिल्म के प्रोड्यूसर टी सीरीज और सिने 1 के बीच बांटा जाएगा. दोनों कंपनियां फिल्म की प्रोड्यूसर थीं.

इस आकंड़ें में विदेशों से होने वाली कमाई के साथ-साथ गानों, सैटेलाइट राइट और ओटीटी राइट्स की कमाई शामिल नहीं है.

  • कबीर सिंह- भारत में कुल कमाई=323 करोड़ रुपये
  • कबीर सिंह- कुल कमाई (देश और विदेश मिलाकर)= 363 करोड़ रुपये

शाहिद कपूर ने बढ़ाई फीस

हालांकि शाहिद कपूर ने इंकार किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच कर दी है. यह रकम उनकी हालिया फिल्म के बजट के बराबर है.

कबीर सिंह 21 जून को भारत में 3123 स्क्रीन और विदेशों में 493 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट है. पहले दिन फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये कमाए थे. यहां तक की शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के होने के बाद भी पहले दिन सिर्फ 19 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.

पढ़ें ये भी: सलमान पर भी भारी पड़े शाहिद कपूर,‘कबीर सिंह’ 2019 की सबसे बड़ी हिट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×