बॉलीवुड एक्टर कादर खान की सेहत काफी खराब है, उनको कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो वेंटिलेटर पर हैं. 81 साल के कादर खान पिछले कई सालों से बीमार हैं. अक्सर उनकी सेहत से जुड़ी खबरें आती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बेहद नाजुक थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
कादर खान की खराब सेहत की खबर के बाद बॉलीवुड के सितारों ने उनकी अच्छी सेहत की दुआ की है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'कादर खान... उम्दा टैलेंट वाले एक्टर और राइटर. अस्पताल में हैं. उनकी सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना और दुआ. उन्हें स्टेज पर अभिनय करते हुए देखा है, उनकी लेखनी देखी है. काफी लोग नहीं जानते, वे मैथ्स पढ़ाते थे.'
पिछले साल कादर खान के घुटनों की भी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा खराब होने लगी थी. कादर खान कई सालों से अपने बेटे सरफराज और बहु शाइस्ता के साथ कनाडा में ही रहते हैं.
300 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
कादर खान कई सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं, कादर खान ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक दौर था जब अमिताभ की हर दूसरी फिल्म में कादर खान नजर आते थे. अभिनेता के साथ-साथ वो एक लेखक भी रहे हैं, उन्होंने हिम्मतवाला, कुली, कर्मा सरफरोश, जैसी कई हिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं.
ये भी पढ़ें- सिंबा रिव्यू: क्रिटिक्स को पसंद आई रणवीर की फिल्म, कहा- ब्लॉकबस्टर
अफगानिस्तान में पैदा हुए थे कादर खान
कादर खान के माता पिता अफगानिस्तान में रहते थे, उनके तीन भाईयों की मौत छोटी ही उम्र में हो गई थी. जब कादर खान का जन्म हुआ तो उनकी मां ने अपने पति से कहा कि यहां कि आबोहवा ठीक नहीं है, इसलिए यहां से हिंदुस्तान चलते हैं. कादर खान को लेकर उनके माता-पिता मुंबई पहुंचे. उस दौर में उनके परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी, इसलिए मजबूरन उन लोगों को झुग्गियों में रहना पड़ा. बचपन में ही मां-पिता के रिश्ते में दरार पड़ी और उनका तलाक हो गया.
तलाक के बाद कादर खान की मां को घरवालों के दबाव में दूसरी शादी करनी पड़ी. दूसरी शादी के बाद कादर खान को बचपन में ही इतने दर्द झेलने पड़े कि उसका अक्सर वो अपने इंटरव्यू में जिक्र किया करते थे. एक इंटरव्यू में खुद कादर खान ने बताया था-
मेरे सौतेले पिता हर दूसरे दिन मेरे पिता के पास पैसे मांगने के लिए भेजा करते थे और मेरे वालिद कि तरह उधार मांगकर मुझे 2 रुपये देते. उस 2 रुपये में हम लोग आटा, दाल और घासलेट खरीदते, जिससे 3 दिन खाना खाते. हम लोग हफ्ते में तीन दिन भूखे ही रहते थे.कादर खान
कादर खान अपनी मां को मुसीबतों से उबारने के लिए अपने दोस्तों के साथ मजदूरी भी करते थे, लेकिन जब उनकी मां को पता चला तो उन्होंने कादर खान को अपनी कसम देते हुए कहा कि तू सिर्फ पढ़. मां की बात मानकर कादर खान ने जब तक डिग्री नहीं पाई, तब तक पढ़ाई करते रहे, तंगहाली और बदहाली के बावजूद लिखने और बोलने का शौक बढ़ने लगा था और यही शौक उन्हें बॉलीवुड तक ले आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)