ADVERTISEMENTREMOVE AD

कादर खान के निधन की खबर झूठी, बेटे ने बताया सही सलामत हैं पापा

कनाडा के अस्पताल में भर्ती अभिनेता कादर खान के निधन की खबर को उनके बेटे सरफराज ने अफवाह बताया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कनाडा के अस्पताल में भर्ती अभिनेता कादर खान के निधन की खबर को उनके बेटे सरफराज ने अफवाह बताया है. रविवार रात से ही सोशल मीडिया पर कादर की मौत की खबर चल रही थी, जिसके बाद उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे. लेकिन ऐसी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए कादर के बेटे सरफराज ने बयान जारी किया है. कि उनके पिता स्वस्थ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कादर खान के निधन की अफवाह फैलते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि भी देने लगे थे. सोशल मीडिया ही नहीं ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी मृत्यु की खबर ट्वीट की गई. एआईआर के ट्वीट के बाद कई मीडिया पोर्टल्स ने कादर खान की मौत की खबर चला दी.
कनाडा के अस्पताल में भर्ती अभिनेता कादर खान के निधन की खबर को उनके बेटे सरफराज ने अफवाह बताया है.

81 साल के कादर खान पिछले कई सालों से बीमार हैं. अक्सर उनकी सेहत से जुड़ी खबरें आती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बेहद नाजुक थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

बेटे के साथ कनाडा में रहते हैं कादर खान

पिछले साल कादर खान के घुटनों की भी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा खराब होने लगी थी. कादर खान कई सालों से अपने बेटे सरफराज और बहु शाइस्ता के साथ कनाडा में ही रहते हैं. वहीं पर उनका इलाज भी चल रहा है.

300 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

कादर खान कई सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं, कादर खान ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक दौर था जब अमिताभ की हर दूसरी फिल्म में कादर खान नजर आते थे. अभिनेता के साथ-साथ वो एक लेखक भी रहे हैं, उन्होंने हिम्मतवाला, कुली, कर्मा सरफरोश, जैसी कई हिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं.

ये भी पढ़ें-

कादर खान की हालत नाजुक, अमिताभ बच्चन ने की अच्छी सेहत की दुआ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×