ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कलंक’ में 22 साल बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक साथ 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने करीब 9 फिल्मों में एक साथ काम किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

22 सालों के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और संजय दत्त फिल्म ‘कलंक’ में एक साथ नजर आएंगे. 90 के दशक में इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी हुआ करती थी. दोनों के केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती थी. लेकिन पिछले कई सालों से दोनों भले ही फिल्मों में एक्टिव रहे हों, लेकिन कभी एक साथ नजर नहीं आए, लेकिन उनके फैंस की ये तमन्ना जल्द ही पूरी होगी फिल्म कलंक के जरिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने करीब 9 फिल्मों में एक साथ काम किया. दोनों पहली बार 1988 में फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आए थे. उसके बाद उन्होंने हर साल करीब एक फिल्म साथ की. संजय और माधुरी की साथ में आखिरी फिल्म  ‘महानता’ थी, जो 1997 में रिलीज हुई थी. यानी करीब 9 साल तक लगातार हर साल माधुरी और संजय बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरते रहे. 

वहीं साजन, थानेदार और फिल्म खलनायक में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी. फिल्म साजन एक लव ट्रैंगल वाली फिल्म थी, जिसमें सलमान खान भी मुख्य किरदार में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और फिल्म के गाने तो लोग आज तक याद रखते हैं.

1997 के बाद माधुरी और संजय कभी एक साथ नजर नहीं आए. कई प्रोडेयूसर ने उन्हें साथ लाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी. संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि कई सालों तक पर्दे पर भी नजर नहीं आए, वहीं उनके साथ कई फिल्में करने के बाद भी माधुरी ने हमेशा उनसे दूरी बनाए रखी.

संजय के साथ जुड़ा था माधुरी का नाम

उस दौर की कई मैग्जीन और अखबारों के पन्ने माधुरी और संजय दत्त के रिश्ते की कहानियां बयां करते थे. हालांकि दोनों ने खुद कभी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा, लेकिन ऐसा माना जाता है, कि जब पहली बार संजय दत्त जेल गए तभी से माधुरी ने उनसे दूरी बना ली.

फिल्म कलंक से दोनों की साथ वापसी

अब फिल्म कलंक के जरिए 90 के दशक की ये हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है, फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें संजय-माधुरी के अलावा आलिया भट्ट, वरण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

कलंक का टीजर रिलीज: एक्शन, रोमांस और इमोशन का कॉकटेल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×