बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत की शादी गुरुवार को राजस्थान के उदयपुर में धूमधाम से हुई. कंगना रनौत ने अपने छोटे भाई अक्षत की दुल्हन और अपनी भाभी रितु का जोरदार स्वागत किया. इस शादी की कुछ तस्वीरें कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
भाई की शादी में कंगना पर्पल और ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं.इसके साथ ही उन्होंने बड़ा-सा मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके से अपने लुक को कम्प्लीट किया.ओवरऑल कंगना का लुक एकदम रॉयल लग रहा था.
कंगना ने अपनी भाभी का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है रितु.'
कंगना और उनकी बहन रंगोली लगातार इस शादी की कई तस्वीरें शेयर करती रहीं. कंगना ने भाई और भाभी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए फैन्स से आशीर्वाद मांगा और लिखा, "प्यारे दोस्तों, मेरे भाई अक्षत और उसकी नई दुल्हन रितु को आशीर्वाद दें, आशा है कि वे अपने जीवन के इस नए चरण में शानदार साहचर्य पाएं."
कंगना अपने परिवार में एक नए सदस्य के स्वागत को लेकर बेहद खुश लग रही थीं, कंगना ने अपने छोटे भाई की शादी में हर रस्म बहुत उत्सुकता से निभाई रंगोली ने भाई को मेंहदी लगाते हुए कंगना की एक फोटो साझा की.
उन्होंने हाल ही में 'मेहंदी' समारोह से एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ राजस्थान के एक लोकप्रिय लोक गीत केसरिया बालम में नाचती हुई नजर आईं.कंगना रनौत के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं.
कंगना शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगीं और उनके आउटफिट की बहुत तारीफ हुई जिसके बारे में कंगना ने एक विडियो शेयर करते हुए लिखा,
‘सभी, जो भी मेरे लहंगे के बारे में पूछ रहे थे उन्हें बता दूं कि यह गुजराती बांधनी लहंगा है, जिसे बनाने में लगभग 14 महीने लग गए.’
वैसे तो कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से आती हैं, लेकिन उनके परिवार का संबंध मेवाड़ से रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)