ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस का फर्स्ट लुक रिलीज,फाइटर पायलट के लुक में कंगना रनौत 

इस फिल्म में कंगना पहली बार फाइटर पायलट  के रोल में नजर आने वाली हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कंगना पहली बार फाइटर पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म तेजस' की कहानी एक जांबाज फाइटर पायलट पर आधारित है. पोस्टर में कंगना इंडियन एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं और उनके पीछे फाइटर प्‍लेन नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एयरफोर्स ने साल 2016 में महिलाओं को कॉम्‍बैट सर्विसेज में लेना शुरू किया था, ये फिल्म हिस्टोरिकल घटना पर आधारित है. जिसमें कंगना लीड रोल में दिखाई देंगी.

कंगना ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, "बहुत बार, हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा वर्दी पहन कर दिए गए बलिदान पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. तेजस एक ऐसी फिल्म है, जहां मुझे एक एयरफोर्स पायलट का रोल निभाने का सम्मान मिला है. मुझे उम्मीद है कि हम इस फिल्म के साथ आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा कर पाएंगे. मैं इस फिल्म में सर्वेश मेवाड़ा और रॉनी स्क्रूवाला के साथ एक शानदार जर्नी की आशा कर रही हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में कंगना की फिल्म पंगा रिलीज हुई है. अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी. जिसमें कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में दिखाई दीं थीं. इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था.

पंगा’ कहानी जया निगम की थी, जो एक वक्त पर नेशनल कबड्डी टीम की कैप्टन थीं. बेटे की परवरिश के कारण कबड्डी से दूर हुई जया अब रेलवे में नौकरी करती है. जिंदगी जया को दूसरा मौका देती है और वो फिर अपनी वापसी की तैयारी करती है.

ये फिल्‍म अप्रैल 2021 तक रिलीज होगी. फिल्‍म के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा हैं और उन्‍होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है.

यह भी पढ़ें: ‘पंगा’ क्रिटिक रिव्यू: फैंस बोले-कंगना की एक्टिंग कमाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×