ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावत के बाद कंगना की ‘मणिकर्णिका’ पर भी आफत,विरोध में ब्राह्मण

राजस्थान में कंगना की फिल्म का विरोध शुरू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म 'पद्मावत' ही काफी मुश्किल के बाद रिलीज हुई थी, लेकिन अब परेशानी के बादल कंगना रानौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' पर भी मंडराने लगे हैं. राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है और ये लोग मांग कर रहे हैं कि राज्य में फिल्म की शूटिंग रोक दी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्राह्मण महासभा का कहना है कि उनको सूत्रों से पता चला है कि रानी लक्ष्मीबाई और एक अंग्रेज के बीच में लव सॉन्ग शूट किया जा रहा. सभा ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महासभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सोमवार को कहा कि उन्हें शक है कि ये फिल्म जयश्री मिश्रा की विवादित किताब 'रानी' पर बन रही है.

राजस्थान में कंगना की फिल्म का विरोध शुरू
मणिकर्णिका के सेट पर डायलॉग याद करते हुए कंगना रानौत
(फोटो: Facebook)

विरोध तेज करने की धमकी भी

मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सरकार से तुरंत शूटिंग रोकने की मांग की है. उन्होंने यह ही कहा कि अगर तीन दिन में सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वो अपने विरोध को और बढ़ा देंगे. उन्होंने राज्यपाल कल्याण सिंह और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से बात करने और मामले में दखल देने की इच्छा जाहिर की है.

मिश्रा ने बताया कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं को भी चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है और आश्वासन देने के लिए कहा है कि तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई.

फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर और आमेर में हो चुकी है, लेकिन झुनझुनु इलाके की शूटिंग बाकी है.

राजस्थान में कंगना की फिल्म का विरोध शुरू
शूटिंग के दौरान घायल कंगना
(फाइल फोटो: Facebook)

वहीं, दूसरी तरफ फिल्म की शूटिंग जोरशोर से चल रही है. कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से कंगना के घायल होने की खबर भी आई थी, एक बार उनके टखने की हड्डी में चोट लग गई थी तो उससे पहले वो तलवार से घायल हो गई थीं और उनको सर पर 15 टांके लगे थे.

यह भी पढ़ें: कंगना ने किया अपनी शादी का ऐलान, कौन होगा ‘तनु का मनु’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×